कानपुर (ब्यूरो)। शहर में महापुरुषों की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाडऩे की कोशिश का एक और मामला थर्सडे को सामने आया। बर्रा में अराजकतत्वों ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा तोड़ डाली। इससे इलाके लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। जानकारी मिलते ही एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा, गुजैनी एसओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। दूसरी प्रतिमा लगवाकर नाराज लोगों को शांत कराया। बता दें कि दो महीने के अंदर जिलें पांचवीं प्रतिमा खंडित करने का मामला सामने आया है।

इलाके के लोगों में आक्रोश
गुजैनी थाना क्षेत्र के बसंत पेट्रोलपंप के पास नेता जी सुभाष चंद्र बोस की कई सालों से प्रतिमा लगी हुई है। क्षेत्रीय लोगों ने गुरुवार सुबह देखा कि मूर्ति की गर्दन अलग पड़ी है। इससे आक्रोशित सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालकर आरोपियों को पहचानने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इधर हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने चंद घंटे में ही नई प्रतिमा लगवाई तब जाकर इलाके के लोग शांत हुए।

नई मूर्ति के साथ कैमरे भी लगाए
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि नई मूर्ति लगवा दी गई है। आईपीसी की धारा 298 के तहत केस भी दर्ज किया गया है। वहीं मूूर्ति के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैैं। बता दें कि एक हफ्ते पहले ही एडिशनल डीसीपी ने महापुरुषों की मूर्तियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का का प्लान बनाया था लेकिन कैमरे लगने से पहले ही प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।