कानपुर (ब्यूरो)। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही कानपुर का माहौल न बिगड़े, इसका इंतजाम पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने न सिर्फ कर दिया था बल्कि इसका ब्लू प्रिंट भी सभी सबार्डिनेट्स को दे दिया था। जिसके मुताबिक हर थाने में रिजर्व क्यूआरटी और पुलिस लाइन का फोर्स भी अलर्ट पर था। सुबह से ही जुलूसों और झांकियों का सिलसिला शुरू हो गया था। वहीं अधिकारियों ने भी अपने-अपने प्वाइंट्स संभाल लिए थे। शहर का हाईपरसेंसिटिव प्वाइंट यतीमखाना, परेड और चंद्रेश्वर हाता है। मिश्रित आबादी होने की वजह से इन इलाकों समेत कई इलाकों में मामूली बात पर माहौल बिगड़ जाता है। सुबह से ही पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी और डीसीपी सेंट्रल सद्भावना चौकी पर पहुंच गए।

गली गली शोभायात्रा

इसी प्वाइंट से शहर की मॉनीटरिंग शुरू की गई। सभी डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी अपने अपने इलाके में पडऩे वाले धार्मिक स्थलों पर नजर बनाए थे। कोई छोटी सी जानकारी मिलते ही थाने से क्यूआरटी मूव कर जाती थी और माहौल सामान्य बना रहता था। सबसे ज्यादा पुलिस कर्मियों की भागदौैड़ बिना सूचना दिए झांकी निकालने वाले बढ़ा रहे थे। गलियों और मोहल्लों से राम जन्म के दौरान सोहर गाती महिलाएं निकल पड़तीं और मोहल्ले के मंदिर में होने वाले आयोजन में शामिल हो जाती। पुलिस ने 84 झांकियों की परमिशन दी थी, लेकिन इन छोटे जुलूस और झांकियों से पुलिस पूरे दिन कुछ-कुछ देर के लिए परेशानी से जूझती रही।

टटोली शहर की नब्ज

पूरे शहर में कहीं से भी कोई अप्रिय सूचना नहीं रही। फिर भी पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी, डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार स्थानीय पुलिस बल के साथ पी-रोड में पहुंचे। वहां चल रहे सजीव प्रसारण को देखा और प्रसाद ग्रहण किया। मूलगंज थानाक्षेत्र में निकाली जा रही शोभा यात्रा और थाना अनवरगंज क्षेत्र में आयोजित भगवान राम के भजन कीर्तन कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, जेसीपी आनन्द प्रकाश तिवारी मय पुलिस बल के सम्मिलित हुए। सदभावना चौकी चौराहे से रूपम चौराहा भ्रमण के दौरान रास्ते में अपने वाहन को रुकवाकर स्थानीय दुकानदारोंं और आने-जाने वालों से बात की और बीट पुलिस अधिकारी के बारे में जानकारी की।