- एग्जाम कंट्रोलर की ओर से सीबीएसई की वेबसाइट पर सर्कुलर अपलोड

KANPUR: रिजल्ट की शिकायतों के निस्तारण के लिए सीबीएसई बोर्ड ने पॉलिसी बना दी है। सीबीएसई की ओर से 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। हालांकि रिजल्ट के बाद कई स्टूडेंट्स और टीचर्स ने कम मा‌र्क्स मिलने की शिकायत प्रिंसिपल से की थी। स्टूडेंट्स और टीचर्स की बात बोर्ड तक पहुंचाने के लिए प्रिंसिपल के पास अभी तक कोई ऑप्शन नहीं था। मगर, अब सीबीएसई ने रिजल्ट संबंधी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए नीति तैयार करने का फैसला किया है।

सकुर्लर जारी

सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर डा.संयम भारद्वाज की ओर से वेबसाइट पर सर्कुलर जारी किया गया है। दरअसल जब 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ था, तो तकनीकी दिक्कतों के चलते कई स्कूलों का रिजल्ट जारी नहीं हो सका था। हालांकि, उसके बाद रिजल्ट जारी हुआ तो कई स्टूडेंट्स ने ठीक ढंग से मूल्यांकन न होने की बात कही।

सभी प्रिंसिपल सीबीएसई की ओर से शुक्रवार को जारी होने वाली नीति का संज्ञान जरूर लें। उसके बाद अगर, वह किसी तरह की शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं तो नीति के मुताबिक दर्ज कराएं। बल¨वदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई