- सैटरडे को कुल 7530 सैंपल की जांच में 706 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस घट कर 10,169 हुए

- 1660 पेशेंट हुए रिकवर, होम आइसोलेशन में 1576 तो कोविड अस्पतालों से 84 पेशेंट डिस्चार्ज

KANPUR: सरकार, प्रशासन और पब्लिक की कोशिशों के कारण कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम गई है। वहीं कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर सैटरडे को बढ़ कर 85.23 परसेंट हो गई। कुल 1,660 कोरोना संक्रमित इस दिन ठीक हुए। होम आइसोलेशन में 1576 पेशेंट्स ठीक हुए तो कोविड अस्पतालों से 84 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। नए संक्रमितों की संख्या में कमी सैटरडे को भी जारी रही। 706 नए कोरोना संक्रमित मिले। जिसके बाद सिटी में कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या घट कर 10,169 तक पहुंच गई।

4268 की एंटीजेन किट

सिटी में कोरोना वायरस की पहचान के लिए होने वाली टेस्टिंग में पॉजिटिव केस आने की दर सैटरडे को 10 फीसदी से नीचे चली गई। कुल 7530 सैंपल की जांच में 706 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस लिहाज से रेट ऑफ पॉजिटिविटी 9.37 परसेंट हो गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कुल 5636 सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजे गए। 4268 सैंपल की एंटीजेन किट से जांच की गई जिसमें 99 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए 3215 सैंपल कोविड लैब भेजे गए। प्राइवेट लैब और अस्पतालों में कुल 1568 सैंपल की जांच की गई।

--------------------

29 संक्रमितों की मौत

हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी की जाने वाली 24 घंटे की रिपोर्ट में सैटरडे को 29 संक्रमितों की मौत होने की पुष्टि की गई। इसमें सें 21 संक्रमितों की मौत की वजहों को लेकर जानकारी मिली,लेकिन 8 की मौत कैसे हुई वह पुरुष थे या महिलाएं इस बाबत कोई जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से नहीं दी गई। सबसे ज्यादा 7-7 संक्रमितों की मौत एलएलआर हॉस्पिटल और रामा मेडिकल कॉलेज में हुई। कुलवंती अस्पताल में 3 कोरोना संक्रमितों ने दमतोड़ दिया। फार्चून और जेएल रोहतगी हॉस्पिटल में 2-2 संक्रमितों की मौत हुई जबकि केएमसी, चांदनी, एसआईएस, एसपीएम, रिजेंसी और फैमिली अस्पताल में 1-1 संक्रमित की मौत होने की जानकारी हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से दी गई। सरकारी आंकड़ों में शहर में अब तक 1,445 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।