कानपुर (ब्यूरो)। छिबरामऊ के एक कालेज से सीएसजेएमयू को डाक से भेजी गईं एलएलबी की आंसर शीट को डाक कर्मियों ने गुम कर दिया। लापरवाही बरतने पर डाक विभाग के चार लिपिकों को सस्पेंड कर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि आठ दिन बाद शुक्रवार को आंसर शीट मिल गईं। एलएलबी परीक्षाओं की आंसर शीट छिबरामऊ से डाक के जरिये भेजी गई थीं। इन उत्तर पुस्तिकाओं को 15 फरवरी को प्रधान डाकघर पहुंचना था। उसके बाद यहां से सीएसजेएमयू भेजी जातीं। डाक विभाग के कर्मचारियों ने जब पार्सल की जांच की तो उसमें उत्तर पुस्तिकाओं वाला पार्सल गायब था। पार्सल न मिलने की जानकारी छुपाने का प्रयास किया गया। वहीं, जब पार्सल विश्वविद्यालय नहीं पहुंचा तो उत्तर पुस्तिकाओं की खोज शुरू की गई।

ये किए गए सस्पेंड
लापरवाही बरतने पर डाकघर के चार लिपिकों पवन, मूंगा लाल, राजकुमार व अनूप को निलंबित कर दिया गया। पूरे प्रकरण की जांच और पार्सल की खोज के लिए कमेटी का गठन किया गया। शुक्रवार शाम उत्तर पुस्तिकाओं का पार्सल मिल गया। इसे प्रधान डाकघर के बजाय दूसरी जगह डिलीवर कर दिया गया था।

दो वर्ष पहले भी गायब हो चुकी हैं उत्तर पुस्तिकाएं
अप्रैल 2022 में दिबियापुर डिग्री कालेज के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं भी गायब हो गई थीं। इस प्रकरण में तीन लिपिकों को निलंबित किया गया था। ये उत्तर पुस्तिकाएं सीएसजेएमयू में जांचने के लिए पूर्वा एक्सप्रेस से भेजी गई थीं। इटावा के डिग्री कालेज की बीएड की उत्तर पुस्तिकाएं भी गायब हो चुकी हैं।