कानपुर(ब्यूरो)। यूपी इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (यूपीईआरसी) के सैटरडे को घोषित नए पॉवर टैरिफ में 7 रूपए की स्लैब खत्म कर दी है। इससे अधिक बिजली खर्च करने वालों का बिल घटेगा, सिटी के लगभग 1.49 लाख कन्ज्यूमर्स को सीधा फायदा होगा। क्योंकि इन कन्ज्यूमर्स का एक महीने का बिजली खर्च 500 यूनिट से अधिक से था। एनर्जी चार्ज के साथ ही इलेक्ट्रिसिटी डयूटी में बचत होगी। नए पॉवर टैरिफ के साथ बिल सितंबर में आएगा।

पिछले महीने पब्लिक हियरिंग
यूपीईआरसी ने यूपीपीसीएल के दाखिल केस्को सहित अन्य डिस्कॉम के एनुअल रेवेन्यू रिक्वॉयरमेंट पर 21 जून को ऑनलाइन पब्लिक हियरिंग की थी। इसमें यूपीईआरसी ने प्रपोज्ड पॉवर टैरिफ स्लैब न्यूजपेपर्स आदि में पब्लिश न किए जाने पर नाराजगी जताई की थी। वहीं उपभोक्ता परिषद ने सब्सिडी के हजारों करोड़ रुपए बिजली कम्पनियों पर बकाया होने का मुद्दा उठाया था। बाद में यूपीईआरसी ने 22 व 24 जून को मध्यांचल, पूर्वांचल व अन्य डिस्कॉम के कन्ज्यूमर्स की ऑनलाइन पब्लिक हियरिंग की थी। सैटरडे को यूपीईआरसी ने नया पॉवर टैरिफ घोषित कर दिया। जिसमें 7 रुपए वाली स्लैब खत्म कर दी है।

6.70 लाख से अधिक
सिटी में 6.70 से अधिक इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन हैं। केस्को के मुताबिक पिछले महीने 2.39 लाख कन्ज्यूमर्स के बिल 150 यूनिट तक के जारी हुए थे। वहीं 300 यूनिट तक एक महीने में बिजली खर्च करने वालों की संख्या 1.74 लाख रही थी, जबकि पिछले महीने 1.10 लाख कन्ज्यूमर्स ने 500 यूनिट तक बिजली खपत की थी। एक महीने में 500 से अधिक यूनिट बिजली खर्च करने वाले 1.49 लाख कन्ज्यूमर थे।

7 की बजाए 6.50 रूपए ही लगेंगे
मौजूदा पॉवर टैरिफ में एक महीने में 500 से अधिक जितनी यूनिट कन्ज्यूमर खर्च करता है, उस पर 7 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब बिलिंग होती है। लेकिन, सैटरडे को जारी नए पॉवर टैरिफ में यह स्लैब खत्म कर दी गई है। इसे 300 यूनिट प्रति माह से अधिक वाली स्लैब में शामिल कर लिया गया है। यानि आने वाले महीने में 500 यूनिट से अधिक बिजली खर्च पर 7 की जगह 6.50 रुपए प्रति यूनिट ही लगेगा। इससे एनर्जी चार्ज तो कम होगा। साथ ही फिक्स्ड चार्ज, एनर्जी चार्ज को मिलाकर लगने वाली 5 परसेंट इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी की धनराशि भी कम हो जाएगी। जो कन्ज्यूमर को ही देनी होती है।

ऐसे समझें बिल कैलकुलेशन
मान लीजिए किसी कन्ज्यूमर ने एक महीने में 1000 यूनिट बिजली खर्च की। मौजूदा स्लैब के मुताबिक इसमें से पहली 150 यूनिट पर 5.50 रूपए के हिसाब, दूसरी 150 यूनिट पर 6 रुपए और इसके बाद 200 यूनिट 6.50 रूपए प्रति यूनिट लगते हैं। बाकी बची 500 यूनिट पर 7 रुपए लगते हैं। इस तरह केवल टोटल एनर्जी चार्ज 6525 रुपए हो जाते हैं। अब इस 500 यूनिट पर 7 की जगह 6.50 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिलिंग होगी। इससे एक महीने में एक हजार यूनिट बिजली खर्च करने वाले कन्ज्यूमर का टोटल एनर्जी चार्ज घटकर 6275 रुपए हो जाएगा। इसी तरह एनर्जी चार्ज घटने से फिक्स्ड चार्ज को मिलाकर इलेक्ट्रिसिटी डयूटी भी कम हो जाएगी।
--------
डोमेस्टिक लाइट एंड फैन
यूनिट -- कन्ज्यूमर
0-150-- 2.39 लाख
151-300-- 1.74 लाख
301-500-- 1.10 लाख
501 से अधिक--1.49 लाख
(बिजली खर्च यूनिट में और एक माह की है)

पॉवर टैरिफ
यूनिट -- वर्तमान रेट--नया रेट
0-150-- 5.50 रू। --5.50 रू।
151-300-- 6.0 रू। -- 6.0 रू।
301-500-- 6.50 रू.-- 6.50 रू।
501 से अधिक-7.0 रू.--6.50 रू।
------
यूपीईआरसी ने पॉवर टैरिफ का नया रेट शिड्यूल जारी किया। इसके मुताबिक ही बिलिंग सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जाएगा।
सीएसबी अंबेडकर, पीआरओ केस्को