कानपुर (ब्यूरो)। चार मई को पीएम मोदी के शहर में होने वाले चुनावी रोड शो को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। रोड शो के चलते लाखों कानपुराइट्स को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ेगा। क्योंकि 3 मई की रात 11 बजे से 24 घंटे के लिए कानपुर में हैवी व्हीकल्स की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। हालांकि दूध, सब्जी व मेडिकल आदि आवश्यक सेवाओं से जुड़ी गाडिय़ों पर यह प्रतिबन्ध लागू नहीं होगा। वहीं एसपीजी की टीम भी बुधवार को सिटी आ गई। पुलिस कमिश्नर के साथ एसपीजी ने भी रोड शो रूट का निरीक्षण किया।

तैयारियां तेज
प्राइम मिनिस्टर मोदी पहले गुमटी गुरूद्वारा में मत्था टेकेंगे। इसके बाद गुमटी नम्बर-5 रोड पर रोड शो शुरू होगा। गुमटी न। 5 से संतनगर चौराहा होते हुए खोवा मंडी कालपी रोड तक रोड शो होगा। पीएम के रोड शो को लेकर नगर निगम, केस्को आदि डिपार्टमेंट की टीमें एक्टिव हैं। नगर निगम की टीम ने पूरे रूट से एनक्रोचमेंट साफ करवा दिया है। साथ ही सफाई भी शुरू कर दी है। वहीं केस्को की टीमों का ध्यान विशेषतौर ओपेन कंडक्टर्स व रोड के किनारे लगे ट्रांसफार्मर्स पर रहा।

रोकी जा सकती है ट्रेनें
एसपीजी की टीम ने पुलिस कमिश्नर व अन्य ऑफिसर्स के साथ गुमटी गुरूद्वारे से लेकर पूरे रूट का निरीक्षण किया। गुमटी न। 5 से जुड़ी गलियों पर भी उनकी नजरें गड़ी रहीं। पुलिस ऑफिसर्स के साथ उन्होंने क्राउड मैनेजमेंट पर चर्चा की। इसके साथ गुमटी चौराहा पर अनवरगंज-कासगंज रेलवे ट्रैक से गुजरने वाले ट्रेनों व उनकी टाइमिंग को लेकर भी चर्चा हुई। शाम के समय से इस ट्रैक से ट्रेनें गुजरती है। इस वजह से पीएम के रोडशो के दौरान ट्रेनों को पिछले स्टेशंस पर रोके जाने की भी चर्चा रही।

37 बॉक्स बनाए जार रहे
वहीं पीएम के रोडशो के लिए बीजेपी ने विधायक सुरेन्द्र मैथानी को व्यवस्था प्रमुख बनाया है। उन्होंने बताया कि गुमटी जीटी रोड चौराहा से कालपी रोड खोवा मंडी के बीच 22 गलियां हैं। इनसे 50 मीटर दूरी पर बेरीकेडिंग होगी। गुमटी गुरूद्वारा से संत नगर जाने पर राइट साइड में बिल्डिंगों की बॉलकनी के नीचे लोग खड़े होकर रोडशो देख सकते हैं। इसके साथ ही पब्लिक के रोड शो देखने के लिए 37 बॉक्स भी बनाए जा रहे हैं।