- फ‌र्स्ट फेस में 85 हजार में 12900 मीटर हो चुके हैं प्रीपेड, शहर में 1.10 लाख स्मार्ट मीटर

KANPUR: केस्को के अंतर्गत स्मार्ट पोस्टपेड मीटरों को प्रीपेड में बदलने की शुरुआत की गई है। प्रथम चरण में 12900 पोस्टपेड मीटरों को प्रीपेड में बदला गया है। अगले चरणों में 72 हजार मीटरों को प्रीपेड में बदलने की तैयारी की जा रही है। केस्को के अंतर्गत 1.10 लाख स्मार्ट मीटर लगे हैं। इनमें 85 हजार पोस्टपेड मीटर हैं जबकि 25 हजार प्रीपेड मीटर हैं।

12900 को प्रीपेड में चेंज किया

सात अप्रैल को 85 हजार पोस्टपेड मीटरों में 12900 को प्रीपेड में चेंज किया गया है। कंज्यूमर्स को एसएमएस के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी दे दी गई है। जिनके पास मैसेज पहुंच चुके हैं, उनको 22 अप्रैल तक रीचार्ज कराने का समय दिया गया है। रीचार्ज न कराने पर 23 अप्रैल से बिजली कटनी शुरू हो जाएगी। वहीं अन्य पोस्टपेड मीटरों को भी प्रीपेड में बदलने की तैयारी चल रही है। अगले चरण में मई में मीटर बदले जाने थे लेकिन कोरोना की वजह से इसमें देरी हो सकती है। अधिशासी अभियंता आईटी सेल अमित धर्मा ने बताया कि अगले चरणों में अन्य पोस्टपेड मीटरों को प्रीपेड में बदला जाना है।