कानपुर(ब्यूरो)। इंडिगो ने एक नवंबर से कानपुर से तीन नई फ्लाइट शुरू की थीं। लेकिन जनवरी में कानपुर एयरपोर्ट पर मौसम और कोरोना की वजह से ज्यादा फ्लाइटें नहीं आ रही हैं। इस हफ्ते से फ्लाइट्स का संचालन ऑल्टरनेट भी शुरू हो गया है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी उड़ान स्कीम के तहत कानपुर से तीन और शहरों के लिए फ्लाइटें अप्रैल में शुरू करने की तैयारी कर रही है। इन तीन फ्लाइट से कानपुराइट्स को 6 शहरों के लिए कनेक्टिविटी मिल सकेगी, लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि क्या तब तक कानपुर का नया एयरपोर्ट टर्मिनल तैयार हो सकेगा। क्योंकि मौजूदा छोटा टर्मिनल अभी की ही उड़ानों को ही मैनेज नहीं कर पा रहा है। इसे तैयार करने की डेडलाइन दो बार बढ़ाई जा चुकी है। वहीं एयरपोर्ट से जुड़े कई और बड़े कामों की शुरुआत के लिए अभी तक परमिशन भी नहीं मिल सकी है।

टर्मिनल शुरू होते ही नई फ्लाइट
कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनने के साथ ही कानपुर की एयरकनेक्टिविटी तेजी से बढ़ेगी। इंडिगो एयरलाइन ने पहले ही टर्मिनल शुरू होते ही कई शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर रखी है। अनुमान है कि टर्मिनल बनने के बाद कानपुर से 10 शहरों के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट कनेक्टिविटी मिल सकेगी। जिसमें अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, जयपुर, उत्तराखंड और दिल्ली के लिए भी नई फ्लाइटें शामिल हैं।

बड़े काम अभी भी बाकी
कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के निर्माण का काम यूपीआरएनएल के पास है। इसी महीने हुई एयरपोर्ट की एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में यह तय हुआ कि अप्रैल तक टर्मिनल तैयार नहीं होता तो इस एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। हालांकि इसके बाद से निर्माण एजेंसी ने काम तेज कर दिया है। एयरपोर्ट टर्मिनल पर प्लेन खड़ा करने के लिए तीन एप्रेन लगभग तैयार हैं। टर्मिनल का स्ट्रक्चर तैयार हो गया है और अब फिनिशिंग का काम बाकी है। इसके अलावा केस्को से टर्मिनल के लिए बिजली कनेक्शन से लेकर टैक्सी वे निर्माण, आईएलएस अपग्रेडेशन, अप्रोच लाइट लगाने का काम और उसके लिए जमीन अधिग्रहण, टर्मिनल तक पहुंचने के लिए हाईवे से फोर लेन कनेक्टिंग रोड का काम अभी तक शुरू भी नहीं हुआ है।

पुराना टर्मिनल के लायक क्षमता नहीं
चकेरी एयरपोर्ट का पुराना टर्मिनल अभी चल रही फ्लाइट््स का लोड ही ठीक से नहीं ले पा रहा है। कोलकाता और हैदराबाद की फ्लाइट कैंसिल होने की एक वजह यह भी है। इसके अलावा अभी 4 फ्लाइट हैं। जोकि इस सीजन में अभी तक बेहद कम कानपुर एयरपोर्ट पर आई हैं। एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक अप्रैल तक दिन लंबे होंगे और मौसम भी साफ होगा। इस वजह से ज्यादा फ्लाइट चलाने की संभावना है।

अभी कहां कहां के लिए फ्लाइटें-
इंडिगो एयरलाइंस-
कानपुर- बेंगलुरू
कानपुर- मुंबई
स्पाइस जेट-
कानपुर- नई दिल्ली
कानपुर-मुंबई
----------
यह फ्लाइट लगातार कैंसिल-
इंडिगो- कानपुर- हैदराबाद
स्पाइस जेट- कानपुर-कोलकाता
------------
इन शहरों के लिए अप्रैल में नई फ्लाइटें प्रपोज्ड-
कानपुर- प्रयागराज-गोरखपुर
प्रयागराज- कानपुर-नई दिल्ली
खजुराहो- कानपुर- वाराणसी
-----------
एयरपोर्ट टर्मिनल की मौजूदा स्थिति-
- दो-दो फ्लाइट का ऑल्टरनेट दिनों में संचालन
- 270 पैसेंजर्स की पुराने टर्मिनल की कैपेसिटी
- एक बड़े और एक छोटे प्लेन की पार्किंग की कैपेसिटी
-------------
नए टर्मिनल में क्या सुविधाएं-
- एक साथ तीन प्लेन की टर्मिनल पर पार्किंग
- 6 हजार स्क्वायर फीट में नया टर्मिनल
- नए टर्मिनल में माडर्न पैसेंजर एनिमिटीज
- एक बार में 300 पैसेंजर्स की क्षमता का वेटिंग एरिया
- 150 कारों की पार्किंग की सुविधा
---------------

यह काम होने बाकी-
- टर्मिनल बिल्डिंग को अंडरग्राउंड हाईटेंशन लाइन से इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई के लिए एयरफोर्स एरिया में 11हजार वोल्ट एचटी लाइन अंडरग्राउंड करने की परमिशन
- एयरपोर्ट टर्मिनल में प्लेन को रनवे से जोडऩे के लिए टैक्सीवे के निर्माण की परमिशन डिफेंस मिनिस्ट्री में अटकी
- कैट-3 लैडिंग सिस्टम का इंस्टालेशन अप्रोच लाइट के साथ,(अप्रोच लाइट के लिए लैंड एक्वीजिशन बाकी)
- नए एयरपोर्ट टर्मिनल को हाईवे से जोडऩे के लिए फोर लेन रोड का निर्माण
-----------------------------