कानपुर (ब्यूूरो)। नहीं चलेगी टालमटोल, मिलकर हल कराएंगे विवाद कानपुर आईजीआरएस पर दर्ज कंप्लेन के निस्तारण पर डीएम राकेश कुमार ङ्क्षसह ने गाइड लाइन जारी की है। उन्होंने कहा है कि लैैंड और टेनेंट के विवाद के निस्तारण की जिम्मेदारी पुलिस व रेवन्यू डिपार्टमेंट एक-दूसरे पर नहीं डाल सकेंगे। दोनों मिलकर ऐसे विवादों का निस्तारण कराएंगे। जल्दबाजी में किसी समस्या के निस्तारण की रिपोर्ट न लगाएं। कंप्लेन करने वाले से बात कर ही अफसर निस्तारण रिपोर्ट लगाएंगे।

लैैंड डिस्प्यूट केस पर रहेगा फोकस
डीएम ने सभी अफसरों के लिए तय की गाइड लाइन में कहा है कि लैैंड डिस्प्यूट के मामले में किसी कोर्ट में वाद विचाराधीन है तो वाद का संपूर्ण विवरण कोर्ट का नाम, केस नंबर, सुनवाई की अगली डेट की डिटेल लिखकर अपलोड की जाए। रेवन्यू और पुलिस उस मामले को एक-दूसरे से संबंधित बताकर उन्हें वापस करते हैं। यह आपत्तिजनक है। ऐसे मामलों को थाना समाधान दिवस में दर्ज कर दोनों विभाग निस्तारित कराएंगे।

पुलिस व रेवन्यू डिपार्टमेंट मिलकर करेगा काम
सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए आवेदक के अपात्र पाए जाने पर उसके कारणों का स्पष्ट उल्लेख आख्या में अंकित करना होगा। टेनेंट मामले में पुलिस व रेवन्यू डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम द्वारा दोनों पक्षों की बात सुनकर यथासंभव समाधान कराकर निस्तारण आख्या अपलोड की जाए। सीएम ऑफिस से हर निस्तारित संदर्भ में संबंधित हर कंप्लेनर्स से बात कर फीडबैक लिया जाता है। इस फीडबैक के आधार पर मासिक मूल्यांकन में जिले को अंक दिए जाते हैं। इसलिए आवश्यक है कि संदर्भ की जांच करते समय विशेष ध्यान रखा जाए ताकि कोई प्रतिकूलता की स्थिति पैदा न हो।