-सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ने 26 नए कोर्स के लिए दी मान्यता, मंडे से होंगे एडमिशन

KANPUR: डीएवी, डीजी, डीबीएस और महिला डिग्री कॉलेज में 26 नए रोजगारपरक कोर्स संचालित होंगे। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ने कोर्स को मान्यता दे दी है। इनमें मंडे से एडमिशन शुरू हो जाएंगे। सभी कोर्सेस में 50-50 सीटें है। दयानंद शिक्षण संस्थान के सचिव डॉ। नागेंद्र स्वरूप ने बताया कि सभी प्रोफेशनल कोर्स हैं, जिनसे स्टूडेंट्स को रोजगार मिल सकेगा। इन कोर्स को संचालित करने के लिए यूजीसी की ओर से फंड दिया जाएगा।

ये कोर्स चलाए जाएंगे

डीएवी कॉलेज

डीएवी में एकाउं¨टग एंड टैक्सेशन, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, योग साइंस, कम्युनिटी जर्नलिज्म, डिप्लोमा इन प्लांट टीश्यू, डिप्लोमा इन फिशरी की पढ़ाई होगी।

डीजी कॉलेज

आइटी और वेब टेक्नोलॉजी, पोटरी मे¨कग, ड्रेस डिजाइ¨नग एंड टेल¨रग, न्यूट्रीशन एंड फिजियोथेरेपी, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, डेस्कटॉप पब्लि¨शग डिप्लोमा कोर्स

डीबीएस कॉलेज

स्पोटर्स न्यूट्रीशन एंड फिजियोथेरेपी, एनालिटिकल केमिस्ट्री टेक्निक्स फॉर फॉर्मास्युटिकल्स, मेडिकल लैब टेक्निकल असिस्टेंट, ब्राड का¨स्टग एंड जर्नलिज्म

महिला डिग्री कॉलेज

मार्के¨टग मैनेजमेंट, एकाउं¨टग एंड टेक्सेशन, रिटेल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइ¨नग, न्यूट्रीशन एंड हेल्थ केयर सर्विस आदि कोर्स