- छह कंपनियां दौड़ में थीं, एलएंडटी को मिला टेंडर

KANPUR: आईआईटी से मोतीझील के बीच सिविल व‌र्क्स के साथ ही अब ट्रैक बिछाने की तैयारी शुरू हो गई है। 530 करोड़ से बैलास्टलेस ट्रैक बिछाया जाएगा। टेक्निकल व फाइनेंशियल बिड के बाद इस काम लिए एलएंडटी चुनी गई है। यूपीएमआरसी ने कानपुर और आगरा के 4 कॉरिडोर के लिए 530 करोड़ से बैलास्टलेस ट्रैक बिछाने के लिए टेंडर कॉल किए थे। टेक्निकल बिड में एलएंडटी सहित 6 कम्पनी फाइनल हुई थीं।

400 पिलर तैयार

यूपीएमआरसी के मुताबिक आईआईटी से मोतीझील के बीच 513 में से 400 पिलर बनाए जा चुके हैं। करीब 8.7 किलोमीटर के इस सेक्शन में 7 किलोमीटर तक यू गार्डर बिछाए जा चुके हैं.आईआईटी और कल्याणपुर स्टेशन के पास ट्रैक बीम का वर्क भी हो गया है। इसलिए ट्रैक बिछाने की शुरुआत आईआईटी मेट्रो स्टेशन साइड से ही की जाएगी। पहले कॉरिडोर में ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क से मेट्रो ट्रैक अंडरग्राउंड हो जाएगा। मेट्रो टनल का टेंडर पहले ही फाइनल हो चुका है। अब टनल बनाने के लिए बृजेंद्र स्वरूप पार्क में खुदाई शुरू कर दी गई है।