- अरहर दाल की बढ़ती कालाबाजारी रोकने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन ने बनाया छापेमारी का प्लान

- गल्ला व्यपारियों, रिटेल स्टोरर्स के साथ बिग बाजार व अन्य मॉल्स में भी स्टाक चेक होगा

- कल लगेगा विशेष कैम्प, 135 रुपए किलो अरहर दाल मिलेगी

KANPUR : अरहर दाल की कालाबाजारी रोकने के लिए एडमिनेस्ट्रेशन ने गल्ला व्यापारियों और रिटेल स्टोर्स पर छापे मार कर स्टाक चेक करने का प्लान बनाया है। साथ ही लोगों को सस्ती दाल उपलब्ध कराने के लिए कैम्प भी लगेगा।

डीएम ने दी चेतावनी

डीएम कौशलराज शर्मा ने वेडनेसडे को दाल मिलर्स एसोसिएशन व आपूर्ति, मण्डी विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। डीएम ने कहा कि जो व्यापारी मौके का लाभ उठाकर कालाबाजारी कर रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए खाद्य व मंडी विभाग संयुक्त अभियान चलाएगा। उन्होंने बिग बाजार व इसके जैसे अन्य मॉल्स में भी स्टाक चेक करने के अादेश दिए।

सस्ते रेट पर मिलेगी अरहर दाल

मीटिंग में तय किया गया कि सिटी के छह मेन मार्केट्स व 10 विकास खण्डों के मुख्यालय पर 23 अक्टूबर को दाल वितरण के लिए विशेष कैम्प लगाए जाएंगे। कैम्प में 135 रुपए प्रति किलो के रेट से दाल दी जाएगी। एक परिवार को दो किलो दाल मिलेगी। प्रशासन के अलावा दाल मिलर्स एसोसिएशन की ओर से भन्नानापुरवा, पनकी व लालबंगला में रिटेल काउन्टर पर सस्ते रेट पर अरहर समेत सभी दालें दी जाएंगी।