कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन आने वाले कुछ महीने के बाद सोलर एनर्जी से जगमग होगा। रेलवे कानपुर में अपनी खाली पड़ी जमीनों पर 200 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यूनियन बजट में एनसीआर रीजन में 500 मेगावाट कैपेसिटी के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट लगाने को शामिल किया गया है। जिसमें 200 मेगावाट का सोलर प्लांट कानपुर में लगाने की तैयारी है। यह प्लांट नार्थ ग्र्रिड से जुड़ा होगा। जिससे रेलवे में यूज के अलावा बची बिजली ग्र्रिड को दी जा सकेगी।

वर्तमान में लगे दो सोलर प्लांट
प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि वर्तमान में कानपुर में सिर्फ सेंट्रल स्टेशन के बिल्डिंग में बिजली उत्पादन के लिए दो सोलर एनर्जी प्लांट लगे है। जिसमें एक सोलर प्लांट 305 किलोवॉट का है। वहीं दूसरा सोलर प्लांट 100 किलो वाट का है। इस तरह टोटल 405 किलोवॉट के सोलर प्लांट में अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक टोटल 312557 यूनिट बिजली का जेनरेशन हुआ। जिससे रेलवे को 1147776 लाख रुपए की बचत हुई।

स्टेशन व ऑफिसेज में सप्लाई
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट से पैदा की जाने वाली बिजली को रेलवे सेंट्रल स्टेशन, विभिन्न कार्यालय समेत विभिन्न स्टेशनों पर ग्रिड के माध्यम से सप्लाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेगा सोलर पावर प्लांट लगने के बाद हम सालाना लाखों रुपए का बिजली का खर्चा कम कर सकेंगे।

&& ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर एनसीआर रीजन में 500 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जाना है। जिसमें कानपुर में लगभग 200 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगेगा।
हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ, एनसीआर
------------------------
मौजूदा स्थिति
- 405 किलोवाट के दो सोलर प्लांट वर्तमान में लगे है कानपुर में
- 312557 लाख यूनिट बिजली बीते 10 माह में पैदा हुई सोलर प्लांट से
- 1147776 लाख रुपए की बचत हुई रेलवे को
------
- 200 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने की तैयारी
- 100 व 50-50 मेगावाट के तीन सोलर प्लांट लगाए जाएंगे
- 500 मेगावाट का सोलर प्लांट पूरे एनसीआर रीजन में लगाया जाएगा