-8 मार्च को लखनऊ से गोवा के लिए उड़ान भरेगा प्लेन, कानपुर सेंट्रल पर भी हो रही बुकिंग

KANPUR। पैसेंजर्स के लिए भारत दर्शन समेत विभिन्न रेल टूर के बाद अब आईआरसीटीसी गोवा के लिए हवाई टूर लेकर आया है। जो तीन रात व चार दिनों का है। पैसेंजर्स को लेकर 8 मार्च को लखनऊ से गोवा के लिए प्लेन रवाना होगा। टूर में पैसेंजर्स को बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मंग्वेश मंदिर, मीरामार बीच, मांडवी नदी पर क्रूज, नार्थ गोवा में बागा बीच, अंजुना बीच व ब्रेंज सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम घुमाया जाएगा।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आईआरसीटीसी मैनेजर अमित सिन्हा ने बताया कि दो व्यक्तियों के साथ ठहरने पर 25,215 रुपए प्रति पैसेंजर और तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर 24,740 रुपए प्रति पैसेंजर फेयर है। टूर बुकिंग करने के लिए पैसेंजर्स ऑनलाइन के साथ कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आईआरसीटीसी ऑफिस में संपर्क करने के साथ फोन नंबर 8287930930,32,34 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।

फैक्ट

3 दिनों और चार रात का होगा गोवा का टूर

25, 215 रुपए तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर

24,740 रुपए दो लोगों के एक साथ ठहरने पर

नोट- किराया प्रति पैसेंजर है

कहां-कहां घूम सकेंगे

टूर में पैसेंजर्स को बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मंग्वेश मंदिर, मीरामार बीच, मांडवी नदी पर क्रूज, नार्थ गोवा में बागा बीच, अंजुना बीच व ब्रेंज सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम घुमाया जाएगा।