-ट्यूजडे को 458 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, अब तक 18 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को दे चुके हैं मात

KANPUR : कोरोना से रिकवर होने वालों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। ट्यूजडे को 458 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन व कोविड अस्पतालों में इलाज के बाद ठीक हो गए। इसी के साथ सिटी में अब तक 18 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की रिकवरी हो चुकी है। सिटी में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़ कर 78.31 परसेंट हो गया। वहीं नए केसेस मिलने की रफ्तार लगातार दूसरे दिन धीमी रही। 24 घंटे में 236 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि देर शाम तक नए संक्रमितों की संख्या 191 रही। सिटी में कोरोना के अभी तक 23,382 मामले सामने आ चुके है।

इन एरियाज में मिले नए संक्रमित

मेडिकल कॉलेज कैंपस, उर्सला कैंपस, हर्ष नगर, स्वरूप नगर, सिविल लाइंस,साकेत नगर, विकास नगर, काकादेव, तुलसी नगर, बिठूर, रेलबाजार, ग्वालटोली, मंगला विहार, रामादेवी, पोखरपुर, एक्सिस बैंक, खलासी लाइन, बर्रा विश्वबैंक, फेथफुलगंज, नारामऊ, जवाहर नगर, गोविंद नगर,नर्वल, गांधी नगर, अर्मापुर, आवास विकास,सिंहपुर, पटेल नगर, विजय नगर, बिल्हौर, यशोदा नगर, योगेंद्र विहार, चौबेपुर, गंगागंज,सफीपुर, अनवरगंज, आजाद नगर, कल्याणपुर, केशवपुरम, शताब्दीनगर, जाजमऊ, सचेंडी, जरौली, महावीर नगर, पीरोड।

होम आइसोलेशन में 374 रिकवर

ट्यूजडे को होम आइसोलेशन में 374 और कोविड अस्पतालों में इलाज के दौरान 84 कोरोना संक्रमित सही हो गए। सबसे ज्यादा 37 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स को रामा मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज किया गया। डिवाइन हॉस्पिटल से 23,रिजेंसी से 6, नारायणा से 4,ग्रेस हॉस्पिटल से 4 और एसपीएम हॉस्पिटल से 2 कोरेाना संक्रमित सही होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।

----------------

बढ़ी आरटीपीसीआर जांच

सिटी में ट्यूजडे को कुल 6,972 लोगों के सैंपल लिए गए। जिनकी कोरोना जांच हुई। सबसे ज्यादा 4125 लोगों की रैपिड कार्ड के जरिए जांच हुई। जिसमें 133 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। आरटीपीसीआर जांच के लिए 2067 सैंपल भेजे गए। जबकि ट्रू नॉट जांच के लिए 780 लोगों के सैंपल लिए गए।