कानपुर (ब्यूरो)सैटरडे को मेस्टन रोड मनीराम बगिया मार्केट में रंगीन झालरों के सैकड़ों शॉप पर भारी भीड़ दिखा। सभी कस्टमर्स नई-नई वैरायटी की झालरें लेना चाह रहे थे, लेकिन इनमें ज्यादातर चाइनीज आइटम था। कस्टमर्स की डिमांड थी कि उन्हें मेड इन इंडिया झालर चाहिए। अलग-अलग क्वालिटी की कई वैरायटी थी, ज्यादातर शॉप पर चाइनीज लडिय़ों को देशी बताकर बेचा जा रहा था।

डेढ़ गुना तक बढ़ा दाम
दुकानदारों ने बताया कि ज्यादातर झालरों को दिल्ली के मार्केट से मंगवाया जाता है। जबकि कई कानपुर के ही बने होते हैं। पिछले साल जो चाइनीज झालर 60 रुपए की अब वह 80 से 90 रुपए में बिक रही है। वैसे झालरों में 30 रुपए से लेकर 1 हजार रुपए की कीमत लडिय़ा है। दूसरी तरफ, कस्टमर्स की मांग रहती है कि उन्हें देशी झालर ही चाहिए। इसमें तरह-तरह के फूलों के साथ ही भगवान लक्ष्मी-गणेश आदि डिजाइन होती है, जो कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।