-रिपब्लिक डे के मौके पर पं। दीनदयाल विद्यालय में मेधावी स्टूडेंट्स को किया गया पुरस्कृत

KANPUR: यह विद्यालय संस्कार युक्त देशभक्त नागरिक का निर्माण करता है। यहां जो शिक्षा एवं संस्कार मिले, उनका सदुपयोग हर जगह होता है। यह विचार प.दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेट 37 वीं बटालियन पीएसी राहुल मिठास ने व्यक्त किए।

1989 बैच के स्टूडेंट रह चुके राहुल ने कहा कि यहां अनुशासन का नया आयाम देखने व सीखने को मिला। इससे पहले विद्यालय में हर्ष एवं उल्लास के साथ गणतन्त्र दिवस मनाया गया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ भार्गव और सचिव नीतू ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 10 वीं और 12 वीं के स्टूडेंट्स के साथ आईआईटी व क्लैट एंट्रेंस एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। वर्ष 2011 बैच के स्टूडेंट व सिविल जज प्रणब त्रिपाठी ने कहा कि यहां जो संस्कार सिखाए जाते हैं, उनसे हमारी नींव मजबूत होती है और हमारी अलग व विशिष्ट पहचान होती है। वहीं विशिष्ट अतिथि मेजर डॉ.जीत सिंह आर्य ने कहा कि भविष्य में बहुत ज्यादा सफल लोगों की बजाए उनका महत्व होगा, जिनमें संवेदनशीलता व देशप्रेम की भावना होगी। वह विद्यालय के वर्ष 2006 बैच के स्टूडेंट रह चुके हैं और वर्तमान में 7 एयरफोर्स हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। प्रधानाचार्य राकेश राम त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया।