कानपुर (ब्यूरो)। स्वरूप नगर स्थित रेस्टोरेंट के बाहर ट्यूजडे को दबंगों ने कर्मचारी को पीटकर मरणासन्न कर दिया। पीडि़त युवक ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर उसका मेडिकल तक नहीं कराया। यही नहीं सिरे से घटना ही नकार दी। जबकि घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ।

तेज आवाज में साउंड बजाने पर विवाद
बर्रा निवासी कबीर स्वरूप नगर के एक रेस्टोरेंट में काम करता है। ट्यूजडे देर रात बर्थडे पार्टी मनाने आए युवकों ने तेज आवाज में साउंड बजाने को कहा। कर्मचारी कबीर ने उन्हें रेस्टारेंट से बाहर कर दिया। कबीर का आरोप है कि इसके बाद युवकों ने अपने करीब दो दर्जन साथियों के साथ मिलकर उसको ईंट-पत्थरों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया।

एफआईआर दर्ज नहीं की
साथी कर्मचारी उसे लेकर एलएलआर अस्पताल पहुंचे जहां पुलिस ने पीडि़त के तहरीर देने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। उसका मेडिकल भी नहीं कराया और स्वरूप नगर पुलिस ने घटना को ही सिरे से नकार दिया। एसीपी स्वरूप नगर शिखर ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, वीडियो फुटेज और तहरीर की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।