कानपुर (ब्यूरो) कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर दादानगर रेलवे क्राङ्क्षसग पर टू लेन रेलवे ओवरब्रिज है.इस पर अभी वन-वे यातायात की सुविधा होने से वाहन सवार सीटीआई चौराहे से विजय नगर की ओर जाते हैं.विजय नगर से सीटीआई चौराहा आने के लिए वाहन सवारों को रेलवे क्राङ्क्षसग से होकर गुजरना पड़ता है।
2015 में भेजा था प्रस्ताव
झांसी की ओर सवारी, एक्सप्रेस व मालगाडिय़ां गुजरने की वजह से क्राङ्क्षसग बंद होने से जाम लग जाता है.इस समस्या से निजात के लिए लंबे समय से दादानगर क्राङ्क्षसग पर समानांतर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग हो रही थी.इसका प्रस्ताव वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम ने बनाकर शासन को भेजा था.शासन से सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेज था, जिसकी मंजूरी देते हुए धनराशि भी जारी कर दी है।

दादा नगर समानांतर रेलवे ओवरब्रिज के लिए शासन से बजट जारी होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.इसका शिलान्यास मई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। शहर के उत्तर और दक्षिण हिस्से में लगने वाले जाम को खत्म करने में यह समानांतर पुल सहायक होगा।
सुरेंद्र मैथानी, विधायक गोविन्दनगर विधानसभा

कानपुर-झांसी रेलखंड पर दादानगर समानांतर रेलवे ओवरब्रिज के लिए 53.77 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है.शासन ने आरओबी का निर्माण शुरू करने के लिए 11 करोड़ 40 लाख और 43 हजार रुपये जारी कर दिए हैं.औपचारिकताएं पूरी करके जल्द ही पुल निर्माण शुरू कराएंगे।

- मिथलेश कुमार, महाप्रबंधक, उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम।

इन क्षेत्र के लोगों मिलेगी राहत
बर्रा, गोविदनगर, सीटीआइ, रामआसरे नगर, महादेव नगर, रतनलालनगर, दबौली, गुजैनी, रविदासपुरम, वनपुरवा, दबौली वेस्ट, बर्रा विश्वबैंक, तात्याटोपे नगर, विवेकानंद नगर, शिव नगर, संजय नगर, हरदेव नगर, मेहरबान ङ्क्षसह का पुरवा, मर्दनपुर, आइटीबीटी कालोनी।

एक नजर में दादानगर आरओबी

10-12 लाख की आबादी को मिलेगा लाभ।
11.40 करोड़ रुपये शासन ने कर दिए हैं जारी.728.70 मीटर लंबा और टू लेन होगा आरओबी।
53.77 करोड़ रुपये का है पूरा प्रोजेक्ट।