कानपुर(ब्यूरो)। फेस्टिवल सीजन में ट्रेनों में जर्नी करने वाले पैसेंजर्स के साथ जहरखुरानी की संख्या बढ़ गई है। लिहाजा आरपीएफ अधिकारियों ने जहरखुरानी की घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की नई प्लानिंग तैयार की है। आरपीएफ आईजी ने दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की कमान आरपीएसएफ को दी है। जो ट्रेनों में पेट्रोलिंग करने के साथ संदिग्धों पर नजर रखेंगे। साथ ही पैसेंजर्स को जहरखुरानी घटनाओं के प्रति अवेयर भी करेंगे।

फेस्टिवल सीजन का फायदा उठाते
एनसीआर रीजन के आरपीएफ आईजी रविंद्र सिंह ने बताया कि फेस्टिवल सीजन में नार्मल दिनों की अपेक्षा ट्रेनों में पैसेंजर्स का लोड बढ़ जाता है। इसका फायदा उठाते हुए जहरखुरानी गिरोह के साथ अपराधी सक्रिय हो जाते हैं। जो पैसेंजर्स को खाने पीने की सामग्री में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने के बाद लूट लेते हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए अधिक से अधिक ट्रेनों में स्कॉट तैनात किया जा रहा है।

पिछले हफ्ते 5 से अधिक घटनाएं
कानपुर सेंट्रल स्टेशन और अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डे में बीते एक सप्ताह में पांच से अधिक जहरखुरानी की घटनाएं हो चुकी है। जिसमें जहरखुरानी गिरोह के लोगों ने पैसेंजर्स को चाय व कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिला कर उनका सामान चोरी कर ले गए। पांच पीडि़तों में दो पैसेंजर्स को तो उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं तीन की हालात कुछ घंटों के बाद सामान्य हो गई थी।

पुराने गिरोह पर खास नजर
आरपीएफ कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि फेस्टिवल सीजन में सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है। जहरखुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आईजी रविंद्र सिंह के आदेशानुसार आरपीएसएफ के जवानों को ट्रेनों में तैनात किया गया है। इसके साथ ही इनके मोबाइल में बीते 10 सालों से जहरखुरानी गिरोह में शामिल अपराधियों के नाम व फोटो भी मुहैया कराई गई है। जो आरपीएफ व जीआरपी के रिकार्ड में दर्ज है। इस फोटो से फोर्स गिरोह के शातिर अपराधियों पर नजर रख सकेगी।

बीते दिनों हुईं वारदातें
- सेंट्रल के सिटी साइड रिजर्वेशन हाल के पास तीन दिन पूर्व एक युवक बेसुध मिला था।
- स्टेशन के सिटी साइड कार पार्किंग के पास संडे को घाटमपुर का एक युवक बेसुध मिला था
- झकरकटी बस अड्डे के इंक्वायरी काउंटर के पास ट्यूजडे को एक अधेड़ बेहोश मिला था
- दो दिन पूर्व दिल्ली से कानपुर आई बस से एक युवक को बेसुध हालत में उतारा गया था

आंकड़े
300 के आसपास ट्रेनों का डेली आवागमन
2 लाख से अधिक पैसेंजर्स का डेली स्टेशन में आवागमन
1 सप्ताह में पांच जहरखुरानी के केस हो चुके है
1000 बसों का डेली झकरकटी बस अड्डे में आवागमन
40 हजार से अधिक पैसेंजर्स का डेली बस अड््डे में आवागमन

&& फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है। अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेनों में आरपीएसएफ फोर्स तैनात की गई है। जो पैसेंजर्स की सुरक्षा के साथ उनको जहरखुरानी घटनाओं के प्रति अवेयर भी करेगी.&य&य
रविंद्र सिंह, आईजी आरपीएफ, एनसीआर रीजन