कानपुर (ब्यूरो)। सिटी से तंबाकू का बिजनेस शुरू करने वाले बिजनेसमैन के कानपुर, दिल्ली, गुजरात सहित 14 स्थानों में ठिकानों में इनकम टैक्स ने रेड की है। बिजनेसमैन के दिल्ली स्थित घर और अन्य प्रतिष्ठानों से आयकर अधिकारियों को छापे में 4.5 करोड़ रुपये कैश मिला। ऑफिसर्स ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं टीम को करीब 70 करोड़ रुपये की महंगी कारें भी वहां मिली हैं। ऑफिसर्स को शुरुआती जांच में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला मिला है। अभी जांच जारी है.
दिल्ली हुए शिफ्ट
तंबाकू कारोबारी मुन्ना मिश्रा की वंशीधर श्रीराम फर्म है। इनकी नयागंज शॉप व ऑफिस है। वहीं शक्कर पट्टी में होटल, आर्यनगर में घर है। कारोबारी कई वर्ष पहले दिल्ली में शिफ्ट हो गए। इसके बाद उन्होंने गुजरात के ऊंझा में तंबाकू का बड़ा कारोबार शुरू किया। सिटी से कारोबार शुरू करने की वजह से उनका इनकम टैक्स रिटर्न यहीं से जाता है। इनकम टैक्स के ऑफिसर्स ने पाया कि उनका बिजनेस 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का है लेकिन, रिटर्न में 30 करोड़ के आसपास का बिजनेस दिखाया जा रहा था.
इसीवजह से उनके सभी स्थानों पर छापे मारे गए। इसमें 14 स्थान शामिल थे। इनकम टैक्स ऑफिसर्स को दिल्ली व गुजरात में 4.5 करोड़ रुपये कैश मिला है। इसके अलावा कई महंगी गाडिय़ां भी मिली हैं। ऑफिसर्स के मुताबिक अभी सभी स्थानों पर जांच चल रही है। स्टाक बहुत अधिक मिला है।