कानपुर (ब्यूरो)। फजलगंज थानाक्षेत्र में ई-रिक्शा से सेंटर से अखबार उठाने जा रहे सेल्समैन की हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक से हादसा होने की वजह से मौत की बात कही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां पैनल से पोस्टमार्टम किया गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

न्यूजपेपर के ऑफिस में थे सेल्समैन

लक्ष्मीपुरवा डिप्टी पड़ाव निवासी 48 साल के सतीश चंद्र वर्मा एक न्यूजपेपर ऑफिस में सेल्समैन के पद पर कार्यरत थे। बेटे यशराज वर्मा ने बताया कि रोज की तरह वह रविवार तडक़े साढ़े चार बजे ई-रिक्शा से रावतपुर से न्यूजपेपर के बंडल उठाने जा रहे थे। लेकिन फजलगंज में गुमटी गुरुद्वारे के पास डिवाइडर किनारे उनका शव पड़ा मिला वहीं उनका रिक्शा किनारे खड़ा था। बेटे ने बताया कि रावतपुर न पहुंचने पर उन लोगों ने घर पर उनकी जानकारी ली। जिस पर उन लोगों ने सुबह ही निकल जाने की बात कही।

जीटी रोड पर मिला शव

बेटे ने बताया कि इसके बाद वह घर से रास्ते में उन्हें देखते हुए आया। जहां गुमटी के पास जीटी रोड पर उनका शव पड़ा था। उसने अनहोनी की आशंका जताई। वहीं पुलिस ने ट्रक की टक्कर से मौत होने की बात कही। बेटे और अन्य परिजनों का आरोप था कि रिक्शे कहीं से टूटा नहीं था न ही पिता के हाथ पैर में खरोंच थी। उनके साथ कोई घटना हुई है। जिसके बाद पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। घटना के बाद पत्नी सुमन और बेटी अंतरा और रोमा का रो-रोकर बुरा हाल है।

सडक़ हादसे में मौत की हुई पुष्टि

वहीं फजलगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कराए गए हैं। जहां ट्रक की टक्कर से व्यक्ति की मौत हुई है। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।