कानपुर (ब्यूरो)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से मंडे को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट में 12वीं की बात करें तो पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नंबर वन एएफएस चकेरी की श्रद्धा यादव और एलन हाउस पब्लिक स्कूल रुमा की निष्ठा गुप्ता ने टोटल 493 माक्र्स पाकर सिटी मेें टॉप किया है। इनके अलावा 10वीं में सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर के संपन्न निगम ने 493 माक्र्स के साथ सिटी टॉप किया है। प्रयागराज रीजन की लिस्ट में डॉ। वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर की निकिता जोशी और डीपीएस कल्याणपुर के सियान भट्टïाचार्य ने 492 माक्र्स के साथ सिटी में दूसरा स्थान पाया है। इनके अलावा सिटी में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन, डीपीएस आजाद नगर, डीपीएस बर्रा, द चिंटल्स कल्याणपुर समेत कई स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेस्ट माक्र्स पाए हैैं। बताते चलें कि यह माक्र्स सीबीएसई प्रयागराज रीजन की ओर से जारी टॉप परफामर्स की लिस्ट से लिए गए हैैं।

जल्दीबाजी में खुले स्कूलों के ताले

पार्लियामेंट्री इलेक्शन वाले दिन रिजल्ट जारी होने से स्कूल के एकेडमिक डिपार्टमेंट में हलचल मच गई। टॉप लेवल के अफसरों ने स्कूल के टीचर्स और इंप्लाई को फोन करके स्कूल के ताले खुलवाए। शुरुआत में तो 12वीं का रिजल्ट आया लेकिन कुछ देर बाद 10वीं का रिजल्ट जारी होने की सूचना मिलते ही हलचल और तेज हो गई। इसी बीच पोलिंग स्टेशन या सिक्योरिटी फोर्सेज के रुकने का स्थान बने स्कूलों में रिजल्ट को लेकर कोई भी एक्टिविटी नहीं हुई।

ढोल नहीं बजा, मिठाई को लेकर भी जद्दोजहद

इलेक्शन के दिन रिजल्ट जारी होने से स्कूलों में मनाए जाने वाले जश्न में खलल पड़ गई। जल्दीबाजी में खुले स्कूलों में ट्रेडिशनल तौर पर बजने वाला ढोल की आवाज भी सुनाई नहीं पड़ी। इसके अलावा स्टूड़ेंट्स की कम संख्या के चलते जोश भी नजर नहीं आया। इसके अलावा शहर की दुकानें बंद होने के चलते स्टूडेंट्स का मुंह मीठा कराने के लिए मिठाई को लेकर भी स्कूल्स को जद्दोजहद करनी पड़ी। हालांकि टॉपर देने वाले स्कूलों में जश्न को मनाया गया है।

बिना सूचना रिजल्ट हुआ जारी

सीबीएसई स्कूल्स की प्रिंसिपल्स ने बताया कि सीबीएसई की ओर से जारी सूचना के अनुसार 20 मई या उसके बाद रिजल्ट जारी होना था। इलेक्शन वाले दिन रिजल्ट जारी होना स्कूलों और स्टूडेंट्स के लिए किसी अचरज से कम नहीं था। इसके अलावा इलेक्शन और रिजल्ट का दिन एक होने को लेकर सिटी में अलग अलग डिस्कशन भी होते रहे।