- शहर को 17 जोन में बांट कर सैंपलिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर किया जाएगा फोकस, हर जोन में एक वैन

KANPUR : सिटी में कोरोना की तेज रफ्तार को काबू करने के लिए अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग नई रणनीति अपनाएगा। ज्यादा से ज्यादा कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैंपल लेने के लिए शहर को 17 जोन में बांट कर 17 मोबाइल सैंपलिंग वैन लगाई जाएगी। जो जोनवार कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की तलाश करने के साथ मौके पर जाकर सैंपलिंग भी करेगी।

सूचना मिलते ही वैन मौके पर

सीएमओ डॉ.अनिल मिश्र ने बताया कि हर जोन में एक वैन और एक टीम मुस्तैद रहेगी। कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की सूचना पर तत्काल वैन मौके पर जाकर सैंपल लेगी। साथ ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे भर्ती करने का भी इंतजाम करेगी। हर टीम में एक लैब टेक्निशियन और लैब असिस्टेंट को रखा गया है। हर जोन के लिए अलग वैन रखी गई है जिसका अपना अलग मोबाइल नंबर है। इन नंबरों को भी जल्द सार्वजनिक किया जाएगा।