कानपुर (ब्यूरो) कल्याणपुर के कश्यप नगर निवासी 63 साल के बुजुर्ग राधेश्याम गुप्ता ई रिक्शा चालक है। पत्नी रेखा की 2012 में मौत हो चुकी है। परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां सोनी, पूजा और छोटी 17 साल की खुशबू थी। सोनी और पूजा की शादी हो चुकी है और वे ससुराल में रहती हैैं। राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि बेटी खुशबू के एक साल से कल्याणपुर कश्यप नगर बंबा निवासी हर्ष से प्रेम संबंध थे। पिता के मुताबिक बेटी को हर्ष के साथ घूमते हुए कई बार देखा, मना भी किया लेकिन न तो बेटी मानी और न ही हर्ष। मोहल्ले के लोग भी टोका-टाकी करने लगे थे, जिससे परेशान होकर बेटी की हत्या कर दी।
पुलिस से की थी शिकायत
एक सप्ताह पहले राधेश्याम ने पनकी रोड चौकी में हर्ष के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत से नाराज होकर प्रेमी हर्ष ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। दोबारा पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस प्रेमी हर्ष को पकड़ कर चौकी लाई थी। कुछ देर बैठाने के बाद उसे छोड़ दिया था। हत्यारोपी राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि वे हर्ष के खिलाफ कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे।
गमछे से गला घोंटकर मार डाला
राधेश्याम ने बताया कि वह सुबह ई रिक्शा लेकर जा रहा था। उसने बेटी से हर्ष के साथ जाने से मना किया और बात न मानने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा। राधेश्याम के मुताबिक वह बाहर जाकर दो मिनट बाद अंदर आए तो बेटी खुशबू हर्ष से बात कर रही थी। ये देखकर राधेश्याम ने गमछे से खुशबू का गला घोंट दिया। राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि साहब ! लोक-लाज के डर से ये कदम उठाना पड़ा।

आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। बेटी का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अगर पुलिस की कोई लापरवाही सामने आएगी तो जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विकास पांडेय, एसीपी कल्याणपुर