- दबौली के रहने वाले 12वीं क्लास के स्टूडेंट आर्यन ने क्लियर किया एनटीएसई का दूसरे फेज का एग्जाम

KANPUR: दबौली के रहने वाले आर्यन त्रिपाठी को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल आर्यन ने एनसीईआरटी द्वारा कराई जाने वाली नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा) में सेकेंड फेज का एग्जाम भी पास कर लिया है। दरअसल आर्यन ने दो साल पहले, आर्यन ने 10वीं में पहले चरण की परीक्षा पास की थी। पीएचडी करने तक उसे स्कॉलशिप मिलती रहेगी। आर्यन बीएनएसडी शिक्षा निकेतन से मौजूदा समय में 12वीं क्लास की पढ़ाई कर रहे हैं।

1250 रुपए मंथली स्कॉलरशिप

आर्यन को 11वीं क्लास से तो 1250 रुपए हर महीने के हिसाब से स्कॉलरशिप मिलेगी ही। आर्यन ने बताया कि पहले चरण में पूरे भारत से आठ हजार स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। उनमें से चयनित दो हजार स्टूडेंट्स को दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है। 92 परसेंट मा‌र्क्स के साथ 10वीं क्लास का एग्जाम पास करने वाले आर्यन ने कहा, वह आईआईटी कानपुर से बीटेक करना चाहते हैं।