कानपुर (ब्यूरो) आईआईटी परिसर स्थित हाल पांच में रहने वाला अमन मीणा इलेक्ट्रिकल ट्रेड से बीटेक थर्ड ईयर का छात्र है। अंतराग्नि के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था में अमन और उसके साथियों को लगाया गया था। जहां देर रात फोर्थ ईयर के तीन छात्र वरुण देव, दिनेश राम और आदर्श फोन करके लाइन तोडक़र आगे आने लगे थे। अमन ने तीनों को रोकने की कोशिश की थी। जिस पर तीनों सीनियर छात्रों ने धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया था। जिससे अमन का दाहिने हाथ का अंगूठा कट गया। एक अन्य साथी के हाथ में भी चोट आई थी।

कल्याणपुर थाने में दर्ज
पीडि़त छात्रों ने कल्याणपुर थाने पहुंचकर हमलावर सीनियर छात्रों पर चाकू से हमला करने की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं पेशबंदी के चलते दूसरे पक्ष से वरूण देव स्वरूप नगर के एक नर्सिंगहोम में भर्ती हो गया था। पुलिस उसके उपचार आदि के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस के मुताबिक आयोजन ग्राउंड में हुआ था। वहां सीसी कैमरे नहीं होने की बात सामने आयी है। गलियारे में सीसी कैमरों में हमलावर कार्यक्रम स्थल की ओर जाते हुए कैद हुए हैं। कार्यक्रम में ड्रोन से रिकार्डिंग किए जाने की जानकारी हुई थी। अब ड्रोन कैमरे वालों से संपर्क करके बुलाया जाएगा। ड्रोन के फुटेज खंगाले जाएंगे।

घायल और आरोपी दोनों की मेडिकल रिपोर्ट के बारे में जानकारी की जा रही है। वहीं दोनों पक्षों के बयान भी लिए जाएंगे। ड्रोन कैमरे के फुटेज खंगालने के लिए संपर्क किया गया है।
- विकास कुमार पांडेय, एसीपी कल्याणपुर