कानपुर (ब्यूरो)। होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि सभी वेपन होल्डर्स को जानकारी दे दी गई है कि वे हर हाल में अपना वेपन संबंधित थाने में जरूर जमा करा दें। जो लोग वेपन जमा नहीं कर सकते वे स्क्रीनिंग कमेटी में अपनी एप्लीकेशन दे दें।

स्क्रीनिंग कमेटी की जांच के बाद ही जरूरी होने पर वेपन रख सकेंगे। एडिशनल सीपी ने बताया कि किसी भी हालत में एक साथ दस गाड़ी लेकर नहीं चल सकेंगे। एक स्थान पर पांच लोगों से ज्यादा इकट्ठा नहीं होंगे। किसी भी तरह की नई परम्परा नहीं डाली जाएगी। इसके अलावा कैश लिमिट से अधिक होने पर इविडेंस न मिलने पर सीज किया जाएगा।

बिना परमिशन के रैली और जुलूस नहीं निकालने दिए जाएंगे। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी। पुलिस की टीमों को लगातार मूवमेंट पर रहकर प्रिवेंटिव कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।