कानपुर ( ब्यूरो) डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रश्नपत्र सेंटरों पर डबल लॉक अलमारियों में पहुंचाए जा रहे हैं। जिनकी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी हो रही है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल यह सुनिश्चित करेंगे। कि जो बच्चे फीस नहीं जमा कर सकें हैं उन्हें एग्जाम देने से वंचित न किया जाए। उन्हें भी एग्जाम देने के लिए एडमिट कार्ड दिया गया। ऐसा न करने पर स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रश्नपत्र की सिक्रेसी बरकरार रहे। यह जिम्मेदारी टीचर्स और इस काम में लगे अधिकारियों की होगी। इसके अलावा शासन के निर्देश के मुताबिक एग्जामिनेशन सेंटर के 100 मीटर के दायरे में फोटो कॉपी व जेरॉक्स मशीन की दुकानें बंद रहेंगी। इस दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। मीटिंग में एडीएम फाइनेंस दयानंद प्रसाद, डीआईओएस सतीश तिवारी, आउटर पुलिस व कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी व सभी एग्जामिनेशन सेंटरों के प्रभारी भी मौजूद रहे।

फैक्टफाइल-
133- सेंटरों पर होगें यूपी बोर्ड एग्जाम
91838- स्टूडेंट्स कानपुर के देंगे एग्जाम
3623- सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
10- जोनल मजिस्टेे्रट और 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी