खुशी से छलक रहे शाहरुख जीत के बाद परिवार के साथ मैदान में मौजूद थे। उन्होंने स्टूडियो में बैठे विशेषज्ञों से बात करने के बाद अपने साथ मौजूद परिवार और बच्चों से उस घटना के लिए माफी माँगी। शाहरुख ने कहा, "मैं बच्चों से माफी माँगना चाहता हूँ कि मैंने एमसीए में बुरा बर्ताव किया."

मगर साथ ही शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में कहा कि दरअसल उनकी टीम काफी लंबे समय से जीत नहीं रही थी इसलिए उनका बर्ताव माफी लायक है। उन्होंने इसके बाद कहा, "मैं उन सभी से माफी माँगना चाहूँगा जिन्होंने मुझे दूसरे रूप में देखा। मुझे उस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए था। मगर आज मेरी टीम जीत गई है इसलिए मुझे लगता है कि सभी प्रशंसकों को मुझे माफ कर देना चाहिए। मैं अपने बर्ताव के लिए माफी माँगता हूँ." उस विवाद के चलते शाहरुख को मुंबई क्रिकेट संघ ने वानखेड़े स्टेडियम से पाँच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।

आरोप-प्रत्यारोप

मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने मुंबई के मैच के बाद शाहरुख पर गालियां देने और हाथापाई करने का आरोप लगाया था। वहीं शाहरुख ने प्रत्यारोप में कहा था कि पहले एमसीए के अधिकारियों ने बच्चों से बदतमीजी की थी.उनका कहना था कि वह स्टेडियम में अपने बच्चों को लेने गए थे जहाँ पर उन्होंने देखा कि कुछ अधिकारी बच्चों से बदतमीजी कर रहे थे और एक छोटी लड़की को धक्का दे रहे थे।

शाहरुख ने कहा, ''मैंने उन्हें ऐसा (बदतमीजी) करने से मना किया पर वे नहीं माने। उसके बाद उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी की। मैंने गाली दी लेकिन पहले उन लोगों ने गाली दी थी। जिस तरीके से अधिकारी बच्चों से व्यवहार कर रहे थे वो माफी के लायक नहीं है." वैसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कहा था कि एमसीए के शाहरुख पर लगाए प्रतिबंध पर अंतिम फैसला वो करेगा।

परिवार के साथ

मगर शाहरुख ने अपनी टीम के खिताब जीतने के बाद हँसते हुए उस घटना के लिए माफी माँग ली। इस दौरान शाहरुख अपने पूरे परिवार और बच्चों के साथ मैदान में खड़े थे। उन्होंने कहा, "मैं बेहद खुश हूँ। मैं गौतम और सभी खिलाड़ियों को शुक्रिया कहना चाहूँगा."

शाहरुख ने अपने साथ मौजूद अपने बच्चों का जिक्र करते हुए कहा, "हम अपनी चीयरिंग टीम की बदौलत जीते हैं." इसके बाद उन्होंने मैदान में मौजूद चेन्नई के दर्शकों का धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने उन बच्चों के साथ अपनी फिल्म रा वन के गाने छम्मक छल्लो पर कुछ ठुमके भी लगाए।

इस मौके पर शाहरुख की पत्नी गौरी खान भी वहाँ मौजूद थीं। ये पूछे जाने पर कि गौरी इससे पहले किसी मैच में क्यों नहीं दिखाई दीं गौरी ने कहा, "मैंने कह दिया था कि मैं तभी आऊँगी अगर हमारी टीम फाइनल में पहुँच जाती है."

International News inextlive from World News Desk