कानपुर (ब्यूरो)। शास्त्री नगर के सेंट्रल पार्क का 3.86 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है। निर्धारित समय में सौंदर्यीकरण का काम पूरा भी कर लिने का दावा किया । नगर आयुक्त ने पार्क के सौंदर्यीकरण, विकास व बास्केटबाल कोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण में मौजूद अफसरों को डेडलाइन डेट में काम खत्म करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने नानाराव पार्क में स्वीमिंग पूल में कर्मचारियों की तैनाती के साथ-साथ वहां की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

विकास कार्य में फिनिशिंग टच देना बाकी
नगर आयुक्त ने बताया कि शास्त्री नगर के बड़ा सेंट्रल पार्क के सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है। करीब 3.86 करोड़ की लागत से यहां पर सौंदर्यीकरण व विकास के साथ पार्क में पाथवे, फुटसाल कोर्ट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पाथवे का काम 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसमें मात्र प्लान्टेशन व लाइट का काम बाकी है। इसके अलावा बास्केटबाल कोर्ट का भी 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। नगर आयुक्त ने बताया कि फिनिशिंग टच देने का काम चल रहा है। इस मौके पर आयुक्त के साथ जोनल अधिकारी 6 मयंक यादव, जोनल स्वच्छता अधिकारी दिवाकर भाष्कर, जोनल अभियंता अशोक कुमार के साथ संबंधित फर्म के ठेकेदार भी मौजूद रहे।

स्वीमिंग पूल ट्रांसफर होने के बाद कर्मचारी नहीं
नानाराव पार्क में बने स्वीमिंग पूल नगर निगम को ट्रांसफर हो गया, लेकिन वहां अभी तक कोई स्टॉफ व चौकीदार तैनात नहीं है और न ही कोई अन्य व्यवस्थाएं चालू हो सकी। नगर आयुक्त ने इस संंबंध में प्रभारी अधिकारी क्रीड़ा को निर्देश दिया कि जिन कर्मचारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनकी तत्काल तैनाती की जाए। वहां स्टॉफ के बैठने के लिए कुर्सी, मेज व कम्प्यूटर सिस्टम की व्यवस्था की जाए। चौकीदार के लिए पीआरडी जवान की तैनाती की जाए। इसके अलावा जोनल स्वच्छता अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वीमिंग पूल की सफाई व्यवस्था के लिए चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए।