कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड बन रहे मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट करते हुए तीन मंजिला शॉपिंग मॉल बनाया जाएगा। जहां पैसेंजर्स के अलावा बाकी कानपुराइट्स भी खरीददारी के साथ थिएटर में मूवी का लुत्फ भी उठा सकेंगे। कानपुराइट्स को मॉल में जाने के लिए किसी प्रकार का कोई टिकट नहीं लेना होगा। यह कॉमर्शियल टॉवर यानी शॉपिंग माल सर्कुलेटिंग एरिया में होगा। जिससे मेट्रो स्टेशन फुट ओवर ब्रिज से कनेक्ट होगा। यह मॉल स्टेशन रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाएगा।

तीन हजार की होगी कैपेसिटी
सेंट्रल स्टेशन रीडेवलपमेंट प्रोजक्ट हेड जावेद ने बताया कि शॉपिंग मॉल को स्टेशन के सिटी साइड बनने वाली सात मंजिला नई बिल्डिंग से फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से कनेक्ट किया जाएगा। जिससे पैसेंजर्स अंदर ही अंदर शॉपिंग मॉल जा सकें। उन्होंने बताया कि शॉपिंग मॉल तीन हजार से अधिक लोगों की कैपेसिटी का होगा। हर फ्लोर में एक हजार लोगों की कैपेसिटी होगी।

बच्चों के लिए फन गेम्स और झूले
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक शॉपिंग मॉल में दो मूवी थिएटर होंगे। जहां पैसेंजर्स के साथ कानपुराइट्स मनोरंजन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि ब्रेक जर्नी करने वाले व कोहरे में ट्रेनें अधिक लेट होने पर पैसेंजर्स मूवी देखकर अपना समय पास कर सकेंगे। इसके अलावा बच्चों के लिए शॉपिंग मॉल में किड्स गेम व फन करने के लिए झूले भी होंगे।

2024 में मिलने लगेगी सुविधा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 2024 में कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड रेल पैसेंजर्स व कानपुराइट्स को स्टेशन पर शॉपिंग मॉल की सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने बताया कि रीडेवलपमेंट प्रोजक्ट का टेंडर निर्धारित कंपनी को दे दिया गया है। उसने अपना काम भी शुरू कर दिया है। मेट्रो स्टेशन के निर्माण की वजह से निर्माण कार्य की गति थोड़ी धीमी है। मेट्रो के काम खत्म होते ही कंपनी कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू कर देगी।

स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत सिटी साइड मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट एक तीन मंजिला शॉपिंग मॉल बनेगा। जहां खरीददारी के साथ मूवी थिएटर की सुविधा होगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और गेम्स भी होंगे।
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन