कानपुर (ब्यूरो) मामला कल्याणपुर के रावतपुर गांव का है। स्थानीय द्विवेदी स्वीट हाउस के मालिक सचिन द्विवेदी उर्फ नीतू(40) ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करनी चाही, लेकिन उनकी जान बच गई। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि सिर की किसी हड्डी से टकराकर गोली की दिशा बदल गई, जिससे कारोबारी की जान बच गई। पुलिस पारिवारिक विवाद को जिम्मेदार बता रही है। बड़ी बात ये भी है कि दो महीने पहले कारोबारी के पिता ने भी गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

माथे में फंसी गोली
सचिन द्विवेदी के परिवार में पत्नी पूजा, बेटा अक्षत व बेटी पलक है। सचिन ने फ्राइडे दोपहर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कमरे के अंदर कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो सचिन खून से लथपथ पड़े थे। परिजन सचिन को उठाकर एक निजी अस्पताल ले गए। जांच के बाद सामने आया कि गोली माथे में फंसी है। सिर की किसी हड्डी से टकराने के बाद गोली की दिशा बदल गई। डॉक्टरों के मुताबिक, हालत गंभीर है लेकिन जान को खतरा नहीं है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ की जाएगी। पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है। हालांकि तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

दो महीने पहले पिता ने किया सुसाइड
गेस्ट हाउस संचालक सचिन द्विवेदी के पिता सुरेश द्विवेदी ने दो महीने पहले बिठूर के परियर पुल से गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बाद में उनका शव गंगा बैराज के पास से बरामद हुआ था। घटना के बाद उनके बारे में भी यही कहा जा रहा था कि उन्होंने मानसिक तनाव में यह कदम उठाया। पुलिस पिता की आत्महत्या के कारणों व इस घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है। सचिन तीन भाई हैं। पुलिस अब इस प्रकरण में दोनों भाइयों से भी पूछताछ करेगी।