कानपुर (ब्यूरो) मुआयना करने के दौरान रावतपुर आरक्षण केन्द्र के बाहर से गीता नगर क्राङ्क्षसग तक साइड पटरी पर जगह-जगह गंदगी मिली। लापरवाही बरतने वाले सफाई निरीक्षक का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए। छपेड़ा पुलिया के पास अनुराग नर्सिंग होम के सामने ग्रीनबेल्ट के अन्दर कूड़ा पड़ा मिला। कूड़ा हटाने और भविष्य में कूड़ा डालने के लए अन्यत्र स्थल का चयन करते हुए उसमें कूड़ा डालने के आदेश दिए हैं।

अवेयर के लिए हो स्लोगन
कंपनी बाग चौराहा से रावतपुर की ओर चलने पर सीएसए के बाउंड्रीवाल जगह-जगह क्षतिग्रस्त और उनमें आधे-अधूरे स्लोगन लिखे मिले। आदेश दिए कि जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखे जाए। भाऊङ्क्षसह पनकी स्थित सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इश दौरान तेजी से प्लांट का कार्य कराने के आदेश दिए। दादा नगर स्थित फर्टिलाइजर के दूसरे गेट के बगल में जलभराव पाया गया। नौरैयाखेड़ा से दादानगर तक जगह-जगह गंदगी मिली। स़ड़़क पर फैली सामग्री पर संबंधित व्यक्ति से यूजर चार्ज वसूला जाए।