- एसआईटी की जांच को मॉनीटर कर रहे रि। डीजी ने बैठक के बाद दिए निर्देश

>KANPUR : सिख दंगों की जांच कर रही एसआईटी को मॉनीटर करने के लिए शासन ने रिटायर्ड डीजी अतुल कुमार को चार्ज दिया है। वे फ्राइडे को शहर पहुंचे। उन्होंने टीम सदस्यों के साथ उन्होंने बैठक की। जिन 19 मामलों की विवेचना चल रही है। उसकी प्रगति के बारे में जानकारी ली। डीजी को बताया कि आठ मामलों में विवेचना अंतिम चरण में है। रि। डीजी ने कहा कि जिन मामलों में जांच पूरी हो चुकी है उनमें जल्द से जल्द गिरफ्तारियां करें।

केस डायरी से सबूत तक

रिटायर डीजी ने एसपीओ और एफएसएल टीम के साथ भी बैठक की। जिन मामलों में एफएसएल ने सबूत जुटाए हैं। उनके बारे में विस्तृत जानकारी लेने के बाद उन्होने एसपीओ से समझा कि केस डायरी से लेकर कोर्ट में मामले को कैसे प्रस्तुत किया जाएगा। इस मामले में एक टीम चश्मदीद के बयान लेने के लिए चेन्नई गई हुई थी। एसएसपी एसआईटी ने बताया कि टीम ने वहां पर बयान ले लिए हैं और मामले में कुछ और आरोपित चिन्हित हुए हैं। टीम शनिवार को वापस लौट आएगी।