कानपुर (ब्यूरो)। आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस के गार्ड डिब्बा के पास जेनरेटर कोच से धुआं निकलने पर उसे रूमा और चंदारी के बीच आधा घंटा के लिए रोका गया। ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन से सप्लाई रोक कर जांच की गई, लेकिन सब ठीक मिला। इसके बाद सेंट्रल स्टेशन पर भी जांच की गई, लेकिन कोई फाल्ट नहीं मिलने पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

चकेरी स्टेशन पर
गरीब रथ एक्सप्रेस रूमा से गुजरी तो वहां के स्टेशन मास्टर ने बताया कि जेनरेटर कोच के पास से धुआं निकल रहा है। इस पर ओएचई से सप्लाई बाधित कर ट्रेन को चकेरी स्टेशन पर शाम 6.04 बजे रोका गया। इसके बाद 6.32 पर ट्रेन को आगे भेजा गया। सेंट्रल स्टेशन पर शाम 7.10 बजे प्लेटफार्म संख्या तीन पर ट्रेन पहुंचने पर तकनीकी कर्मियों ने जांच की, लेकिन कोई कमी नहीं मिली। इससे माना गया कि जेनरेटर कोच से वैसे ही धुआं निकला करता है, जो सामान्य बात है। गार्ड एमके मीणा ने भी इसके बाद राहत की सांस ली और ट्रेन को आगे के लिए भेजा गया। सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष ङ्क्षसह ने बताया कि जांच में किसी तरह की समस्या नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया।