कानपुर। ट्रेनों से गोल्ड से लेकर ड्रग्स तक की स्मगलिंग हो रही है। इसी कड़ी में सेंट्रल स्टेशन में एक बार फिर गोल्ड पकड़ा गया। कस्टम की टीम ने अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से दो किलोग्राम गोल्ड के साथ एक स्मगलर को भी पकड़ा। उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। जीआरपी व आरपीएफ की जांच में यह सच सामने आया है। स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में कस्टम टीम उसे लेकर जाती दिखी है।
प्लेटफार्म दो पर
इम्प्लाइज के मुताबिक अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस फ्राईडे को 8.07 बजे सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर आई। ट्रेन के एसी कोच से कस्टम की टीम आरोपी को लेकर उतरी। आरोपी आगरा की किनारी मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है। जीआरपी व आरपीएफ के अनुसार, कस्टम का एक कर्मी वर्दी व चार-पांच अन्य सादे कपड़ों में थे। प्लेटफार्म से निकलकर टीम फुटओवरब्रिज से होकर कैंट साइड एस्क्लेटर से नीचे उतरी। सीसी फुटेज में ट्रेन के कोच का नंबर ठीक से पता नहीं चल सका। वहीं कस्टम सोर्सेज के मुताबिक आरोपी तस्कर के पास दो किलोग्राम गोल्ड मिला है, जिसके कागजात नहीं हैं। जांच हो रही है।

सेंट्रल स्टेशन के आरपीएफ थाना प्रभारी बीपी ङ्क्षसह ने इसकी रिपोर्ट सीनियर आफिसर्स को रिपोर्ट भेजी है। उन्होंने आरपीएफ या जीआरपी को इसकी जानकारी नहीं देने की बात कही है। एक दिन पहले ही सेंट्रल स्टेशन पर 31 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया। एक अगस्त को 10 लाख कीमत के गांजे के साथ दो स्मगलर्स को अरेस्ट किया गया था। दो साल पहले भी सितंबर में ही 3.5 किलोग्राम गोल्ड के साथ 4 लोगों को पकड़ा गया थथा।