हालांकि बाद में मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कसाब को बुखार जरूर है जिसका कई दिनों से इलाज चल रहा है मगर उन्हें डेंगू नहीं है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, “कसाब का कई दिनों से बुखार का इलाज चल रहा है। कहीं उन्हें डेंगू न हो, ये जानने के लिए जेजे अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने कसाब के तीन टेस्ट किए, जो नकारात्मक रहे.”

पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती थी। बताया जाता है कि कसाब पर इलाज का असर हो रहा है।

डेंगू पर चटकारे

लेकिन कसाब को डेंगू न होने की खबर आने से पहले लोगों ने सोशल मीडिया में मुद्दे पर जम कर टिप्पणियां कीं। जाने माने फिल्मकार कुणाल कोहली ने ट्वीट किया, “कसाब को डेंगू हो गया है। यहां तक कि मच्छर भी अब इंतजार करते-करते थक गए हैं कि सरकार उसे कब फाँसी देगी। इसलिए उन्होंने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया.”

अपनी कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन करने वाले परेश रावल भी नहीं चूके। उन्होंने ट्वीट किया, “क्या? कसाब को डेंगू हो गया है। आशा है कि सब कुछ अच्छा होगा। एम्स से पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम बुलाई जानी चाहिए। देवा, कसाब के लिए नहीं, मच्छरों के लिए.”

आम लोग भी इस मामले में पीछे नहीं रहे हैं। रनवीत सिंह फेसबुक पर लिखते हैं, “कसाब को डेंगू हो गया है। उस मच्छर को तो भारत रत्न दिया जाना चाहिए.” वहीं तरुण गर्ग ने अपने ट्वीट में उस मच्छर को पद्म भूषण का दावेदार बताया है।

'राष्ट्रीय कीट मच्छर'

आकाश यादव ने ट्वीट किया है, “अगर कसाब की डेंगू से मौत हो जाती है तो डेंगू मच्छर हमारा राष्ट्रीय कीट होना चाहिए.” अमित अग्रवाल की फेसबुक पर टिप्पणी है, “जो काम एक सरकार नहीं कर सकी, वो मच्छर कर सकता है.”

‘मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमर’ नाम से बनाए गए ट्विटर अकाउंड की टिप्पणी है, “अखिल भारतीय मच्छर संघ ने उस राष्ट्रीय नायक का नागरिक अभिनंदन करने का फैसला किया है जिसने कसाब को काटा.”

फेसबुक पर अबीर मुखर्जी ने कहा है, "वादा करता हूं कि आज से ऑल आउट इस्तेमाल करूंगा, कसाब से नहीं डरते तो मुझसे क्या डरेंगे" वहीं हर्ष गुप्ता का ट्वीट है, “बच गया कसाब। डेंगू नहीं है, सिर्फ बुखार है.”

मुंबई हमलों के सिलसिले में कसाब को फांसी की सजा मिल चुकी है और फिलहाल उन्होंने राष्ट्रपति के सामने दया की याचिका दे रखी है।

International News inextlive from World News Desk