कानपुर (ब्यूरो) पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कपली गांव के पास रेलवे ट्रैक के पास रेलवे के तहत ठेके पर काम कर रहा 21 साल का कंचन रेलवे ट्रैक उठाने का काम कर रहा था। इस काम में कंचन के साथ उसके पिता करतार भी मजदूरी कर रहे थे। रेलवे के स्लीपर और ट्रैक हाइड्रा से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे थे। जिसमें कंचन और करतार ट्रैक को ले जाने में हाइड्रा ड्राइवर की हेल्प कर रहे थे। जब हाइड्रा ड्राइवर ट्रक को ले जा रहा था उसी वक्त हाइड्रा बेकाबू होकर आगे बढ़ गया। जिसमें कंचन की हाइड्रा से कुचलकर मृत्यु हो गई। वहीं कंचन के पिता घायल हो गए।

स्टार्ट गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर
हादसा होते देख हाइड्रा ड्राइवर चालू गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। हादसे से घटनास्थल में बेहोश हुए कंचन के पिता को जब होश आया तो उन्होंने बेटे की लाश देखी। जिस पर उन्होंने कुछ दूर सड़क पर जाकर लोगों को सूचना देने की कोशिश की। घटनास्थल पर ठेकेदार का मुनीम भी पहुंचा था जो मृत कंचन का मोबाइल लेकर मौके से फरार है।

मदद दिलाने का आश्वासन
पनकी इंडस्ट्रियल एरिया के चौकी इंचार्ज ने मृत पंकज के पिता को हर मुमकिन सहायता दिलाने का आश्वासन दिया जिसके बाद मृत कंचन के माता पिता पुलिस के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।