- सर्जरी और मेडिसिन से जुड़े सुपरस्पेशिएलिटी डॉक्टर्स की अलग ओपीडी चलेगी

KANPUR:

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के एलएलआर अस्पताल में सामान्य ओपीडी सेवाएं शुरू हो चुकी है। वहीं इन ओपीडी में अब पहले की तरह सुपरस्पेशिएलिटी ओपीडी भी लगेगी। इसमें सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स शेडयूल के हिसाब से हफ्ते में एक दिन पेशेंट्स देखेंगे। हालाकि इन स्पेशल ओपीडी की टाइमिंग सामान्य ओपीडी से कम होगी। यह सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ही चलेगी। मालूम हो कि न्यूरोलॉजी,न्यूरो सर्जरी, कैंसर सर्जरी की ओपीडी पहले ही चल रही है। मेडिकल कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ.रिचा गिरि से मिली जानकारी के मुताबिक अब निर्धारित दिन में स्पेशलिएटी ओपीडी चलेगी। जिसमें सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर्स पेशेंट्स देखेंगे।

मेडिसिन में यह स्पेशिएलिटी ओपीडी-

गैस्ट्रो क्लीनिक, थायराइट क्लीनिक, इंडोक्राइन ओपीडी, नेफ्रोलॉजी ओपीडी

सर्जरी में यह स्पेशिएलिटी ओपीडी-

यूरोलॉजी ओपीडी, प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी, पीडियाट्रिक सर्जरी ओपीडी