कानपुर (ब्यूरो) सिविल लाइंस निवासी सर पान मसाला कंपनी के संचालक ओमप्रकाश डालमिया के यहां डीजीजीआई, लखनऊ की टीम बुधवार दोपहर पहुंची। इसी समय शहर में कई अन्य स्थानों पर भी टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू की। इसमें स्वरूप नगर स्थित उनके कार्यालय, नयागंज स्थित उनके गोदाम में भी छापेमारी हुई। इसके अलावा उन्हें माल सप्लाई करने वाले नयागंज में ही दो अन्य कारोबारियों के यहां कार्रवाई की गई। सर पान मसाला के ओनर पान मसाला के अलावा रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली बहुत सारी वस्तुएं भी बनाते हैं।

दस महीने से थे टारगेट पर
पिछले करीब दस महीने से डीजीजीआई की टीमें लगातार पान मसाला कारोबारियों को निशाने पर लिए हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों के पास पहले से ही उनकी खरीद-बिक्री के अधिकांश पेपर थे। इसके अलावा उन्होंने आवास, कार्यालय व गोदाम में पहुंचते ही वहां मौजूद कागजात भी अपने कब्जे में ले लिए।

इत्र कारोबारी पर कसा था शिकंजा
बता दें कि डीजीजीआई की टीम ने ही इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ कार्रवाई की थी। जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई थी। क्योंकि कानपुर के आनंदपुरी और कन्नौज स्थित ठिकानों पर हुई इस कार्रवाई में डीजीजीआई की टीम करीब 197 करोड़ रुपए नगर बरामद किए थे। इसके अलावा, 23 किलो विदेशी मुहर लगा सोना भी मिला था। वहीं डीजीजीआई पूर्व में कानपुर में एसएनके, शिखर के साथ ही कई बड़े पान मसाला समूह पर कार्रवाई कर चुकी है। दिल्ली में पान मसाला कंपनियों को रैपर सप्लाई करने वाली कंपनी पर छापे से डीजीजीआई की टीम को बहुत सी कंपनियों में कितना माल खप रहा है, इसके आंकड़े मिल गए थे।