कानपुर (ब्यूरो)। फ्लाइट से दिल्ली जाने वाले कानपुराइट्स को स्पाइस जेट ने झटका दिया है। कानपुर-दिल्ली चलने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट 20 मई से बन्द हो जाएगी। फिलहाल इसकी वजह पैसेंजर लोड कम होना बताया जा रहा है। ऑफिसर्स के मुताबिक 19 मई को अंतिम फ्लाइट कानपुर आएगी और वापस जाएगी। इसके बाद कम्पनी की कानपुर -दिल्ली फ्लाइट भी बन्द हो जाएगी। यानि 20 मई से कानपुर-दिल्ली के लिए कोई फ्लाइट नहीं होगी। इसके पहले ये कम्पनी कानपुर-मुंबई फ्लाइट की अपनी फ्लाइट बन्द कर चुकी है।

पहले मुंबई अब दिल्ली
पहले कानपुर से दिल्ली और मुंबई स्पाइस जेट की नियमित फ्लाइट थीं। दिल्ली की फ्लाइट दोपहर में आती थी और फिर दोपहर में वापस चली जाती थी। ऑफिसर्स के मुताबिक 80 पैसेंजर्स की कैपेसिटी वाली इस फ्लाइट को यात्री नहीं मिल पा रहे थे। ऐसे में कंपनी ने कानपुर- दिल्ली की फ्लाइट बंद करने का डिसीजन लिया। 19 मई को यहां अंतिम फ्लाइट आएगी और लौटेगी जबकि 20 मई से फ्लाइट नहीं चलेगी।


एविएशन कम्पनी 20 मई से दिल्ली की फ्लाइट बंद करने की जानकारी दी है। अपने इस डिसीजन के विषय में कम्पनी ने कोई नहीं दी है।
संजय कुमार, एयपोर्ट के डायरेक्टर