- बर्रा में पकड़े गए जाली स्टांप और नोटरी के सैम्पल पुलिस ने जांच के लिए झांसी स्थित लैब भेजे

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : बर्रा में जाली स्टांप और नोटरी टिकट बरामदगी के मामले में पुलिस ने स्टांप के नमूने जांच के लिए झांसी एफएसएल भेजे हैं। लैब की रिपोर्ट आने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। बता दें कि बर्रा में प्रॉपर्टी विवाद के एक मामले में पुलिस को जाली स्टांप से दस्तावेज तैयार किए जाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने जाली स्टांप और नोटरी टिकट की बिक्री करने वाले दो स्टांप वेंडर को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 5.50 लाख के स्टांप और जाली नोटरी टिकट भी बरामद किए थे। गिरोह के तार बिहार से लेकर बंगाल तक जुड़े थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ करने में जुटी है।

रिपोर्ट का इंतजार

बर्रा पुलिस ने पकड़े गए जाली स्टांप की जांच के लिए छह नमूने झांसी के एफएसएल में भेजे हैं। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि स्टांप की जांच झांसी, आगरा और नासिक की लैब में होती है। सबसे नजदीक झांसी होने के कारण नमूने वहां भेजे गए हैं। जांच से सामने आएगा कि जाली स्टांप कैसे बनाए। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।