कानपुर(ब्यूरो)। रुक-रुक कर हो रही बारिश और जलभराव कानपुराइट्स के लिए मुसीबत बन गया है। कहीं सडक़ धंस गई तो कहीं पेड गिरने से ट्रैफिक जाम हो गया। गलियां तालाब में बदल गईं। पार्क स्वीमिंग पूल जैसे नजर आने लगे। कई एरिया में वाटर लॉगिंग होने से लोगों को घरों में कैद होना पड़ा। वहीं

पार्क बने स्वीमिंग पूल
शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में दो दिन से हुई बारिश के चलते स्वीमिंग पूल जैसा नजारा देखने को मिला। नगर निगम 90 लाख की लागत से सेंट्रल पार्क का सौंदर्यीकरण करा रहा है। नगर निगम ने चारों तरफ पाथवे बना दिया, लेकिन पार्क के भीतर बारिश के पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज पर कोई काम नहीं किया।

रोड धंसने से रास्ते हुए खतरनाक, जाम
दो दिन से हो रही वर्षा के चलते कई जगह सडक़ धंसने और पेड़ गिरने से रास्ते खतरनाक हो गए। पेड से आधा रास्ता बंद हो गया। इसके चलते लोगों को निकलने के लिए जूझना पड़ा। अर्रा बिनगवां में पांच फीट सडक़ धंस गई। जिससे रास्ता प्रभावित हो गया है। 80 फीट रोड में गुरुद्वारे के पास सडक़ धंस गई। लोगों ने वाहनों को बचाने के लिए बांस डाल दिया ताकि दूर से दिखायी दे सके।

धीमी बारिश के चलते कई जगह धंसी रोड, गिरे पेड़
रामकृष्णनगर में डाट नाला बैठने से रोड धंस गई। जूही लाल कालोनी में कार पर पेड़ गिर गई। कोई न होने के कारण हादसा नहीं हुआ। आवास विकास कल्याणपुर से छपेड़ा पुलिया जाने वाले रास्ते में बीच सडक़ पर पेड़ गिर गया। इससे रास्ता बंद हो गाय। बाद में उद्यान विभाग ने रास्ते से पड़े हटाकर वाहनों को निकाला। डी ब्लाक बर्रा, कृष्णानगर, जीटी रोड समेत कई रोड पर पेड़ गिरने से रास्ता प्रभावित हो गया। इसके कारण जाम लगा रहा।