-गोविन्दनगर के एटीआई कैम्पस का मामला, महिला कर्मी का बेटा था

KANPUR : गोविन्दनगर में 11वीं के स्टूडेंट ने फेल होने पर फांसी लगाकर जान दे दी। भाई घर पहुंचा तो रूम का गेट बंद था। जिसे तोड़कर उसके शव को बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमॉर्टम भेज दिया।

डिप्रेशन में चला गया था वो

गोविन्दनगर के एटीआई कैम्पस में रहने वाली सियादुलारी के पति रामेंद्र कुमार की मौत हो चुकी है। उनको पति की जगह नौकरी मिली है। उनके तीन बेटे हैं। जिसमें संजीव (17) सबसे छोटा था। वो शिवाजी इंटर कॉलेज में 11वीं का स्टूडेंट था। जिसमें फेल होने से वो डिप्रेशन में चल रहा था। बुधवार को सियादुलारी बड़े बेटे कुलदीप और बेटी के साथ देवर नरेश की शादी में बिधनू गई थी। देर रात को कुलदीप घर लौट आया था। वो संजीव को बुलाने के लिए रूम पर गया तो रूम का गेट अन्दर से बंद था। उसने संजीव को आवाज दी, लेकिन उसके गेट न खोलने पर कुलदीप को शक हुआ। उसने पड़ोसियों को बुलाकर उनकी मदद से गेट को तोड़ा तो वहां पर संजीव की लाश साड़ी के सहारे कुंडे में लटकी थी। जिसे देख उसके होश उड़ गए। उसने परिजनों को जानकारी दी तो घर पर कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। इंस्पेक्टर अजय श्रीवास्तव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुसाइड की पुष्टि हो गई है।