कानपुर (ब्यूरो) रिजल्ट में कई स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल में अब्सेंट खिाया गया था तो कई को सभी विषयों में पास होने के बावजूद परिणाम में उत्तीर्ण नहीं दिखाया गया था। इस पर स्टूडेंट्स ने कालेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर शिकायत की थी। बाद में कुछ के परिणाम ठीक किए गए। अब नई शिक्षा नीति के तहत हुए सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट में भी कई गड़बडिय़ां निकलीं। कई स्टूडेंट्स को तो जीरो नंबर मिले हैं जबकि छात्रों ने बताया कि उनके पेपर अच्छे हुए थे।

ओएमआर शीट अपलोड नहीं
यूनिवर्सिटी ने न तो आंसर-की जारी की और न ही ओएमआर शीट की कापी वेबसाइट पर अपलोड की। छात्रों ने दोबारा मूल्यांकन की भी मांग की। प्रिंसिपल ने भी इसे यूनिवर्सिटी की गलती बताया और कहा कि आंसर-की जरूर अपलोड की जानी चाहिए। वहीं यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने कहा कि अगर किसी छात्र के परिणाम में गड़बड़ी है तो वह अपने प्राचार्य के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। दोबारा मूल्यांकन भी कराया जा सकता है।