कानपुर (ब्यूरो) कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि जिस आत्मोदय हॉबी क्लब की आज स्थापना की गयी है वो आने वाले समय में विश्वविद्यालय की पहचान को और सशक्त करेगा। इन क्लब का संचालन, लीडरशिप, इवेंट स्टूडेंट्स के हाथों में ही रहेगा। स्टूडेंट्स ही अपने जूनियर साथियों को इनकी जिम्मेदारी सौंपगें। विशिष्ट अतिथि डॉ वंदना पाठक ने सभी स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की। प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने आत्मोदय हॉबी में स्टूडेंट्स की दिलचस्पी को मंच देने की बात कही।

मेरे सपनों की रानी

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एमएजेएमसी फस्र्ट ईयर के अंकित झा ने 'मेरे सपनों ही रानीÓ गाने पर सोलो परफॉर्मेंस दी तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। 'मिले सुर मेरा तुम्हाराÓ गाने पर पिंकी राठौर ने वाहवाही लूटी। सभी स्टूडेंट्स को साथ गाने पर मजबूर कर दिया। इस हॉबी क्लब में कल्चर क्लब ,कुकिंग,कोडिंग, लिट्रेरी, फोटोग्राफी,गार्डनिंग, फिटनेस,रोबोटिक्स क्लब मिलाकर 8 क्लब की प्रस्तुतियां हुई। इन क्लब में लगभग 1500 स्टूडेंट्स ने नामांकन करवाया है।

स्टूडेंट्स ने वाहवाही लूटी

कल्चरल क्लब की ओर से डांस में तान्या, सोनल, सौन्दर्या और काव्या ने अपनी परफॉर्मेंस से खूब वाहवाही बटोरी। आत्मोदय के कुकिंग क्लब के स्टूडेंट्स ने केक और सॉफ्ट ड्रिंक्स बनाए। कार्यक्रम में हॉबी क्लब के पोर्टल एवं स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर हॉबी क्लब की समन्वयक डॉ ममता तिवारी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, डीएसडब्लू प्रो संजय स्वर्णकार, डॉ प्रशांत मिश्रा, डॉ अभिषेक मिश्रा, अतिशय रमा आदि मौजूद रहे।