कानपुर (ब्यूरो) लखनऊ यूनिवर्सिटी के आधुनिक यूरोपीय भाषा विभाग के प्रो.आरपी सिंह ने कहा कि स्टूडेंट्स को कम्यूनिकेशन से ज्यादा कॉन्टेक्ट पर फोकस करना चाहिए। कहा कि कम्यूनिकेशन इफेक्टिव होना चाहिए। स्टूडेंट्स ने भी उनसे सवाल कर अपनी जिज्ञासा शांत की।

टीचर्स की इम्पॉर्टेंस बताई
यमन की अल-बैधा यूनिवर्सिटी के वक्ता मोहम्मद इतेजश ने 'प्रेरणा के रूप में भारतीय शिक्षकÓ टॉपिक पर टीचर्स की भूमिका बताई। इसके साथ ही आधुनिक यूरोपीय भाषा विद्यालय के निदेशक प्रो। संजय स्वर्णकार, प्रो। मुनेश कुमार, डॉ। ऋचा वर्मा और यमन के अब्दुलअजीज आलम ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान परियोजना की एक पुस्तक भी लॉन्च की गई।