कानपुर (ब्यूरो) चीफ सेक्रेटरी ने साइकिलों में प्रकाश व्यवस्था जोडऩे के लिए कहा, ताकि रात में भी इसका इस्तेमाल हो सके। इसके साथ ही साइकिल व ई-रिक्शा की बुङ्क्षकग, सुरक्षा के लिए मोबाइल एप बनाने का सुझाव दिया। कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने बताया कि जिला प्रशासन व एचबीटीयू प्रशासन ने कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रिमझिम इस्पात व ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसियेशन के संयुक्त प्रयास से साइकिल व ई-रिक्शा की सुविधा दी गई है।

3.7 किमी की दूरी
यूनिवर्सिटी के दोनों परिसर के बीच दूरी 3.7 किमी है। 100 स्पोट््र्स साइकिलें दी गई हैं। 50 साइकिलें ईस्ट व 50 वेस्ट कैम्पस में रहेंगी। टीचर्स भी इनका उपयोग कर सकेंगे। दोनों परिसर में 30 ई-रिक्शा भी 10 रुपये किराये पर उपलब्ध होंगे। स्टैंड बनाए गए हैं, जहां चार्जिंग की सुविधा होगी। इस दौरान वाइस चांसलर प्रो। समशेर, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, डीएम विशाख जी, केडीए उपाध्यक्ष अरङ्क्षवद ङ्क्षसह, रिमझिम इस्पात के मालिक योगेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।